राजनीतिक पार्टी बनाने की फिराक में है आतंकी हाफिज सईद, पाक चुनाव आयोग के संपर्क में !

इस्‍लामाबाद : मुंबई हमले का मास्‍टरमाइंड आतंकी हाफिज सईद पाकिस्‍तान में अब राजनेता बनने की फिराक में है. पाकिस्‍तानी मीडिया के हवाले से खबर है कि हाफिज सईद नये नाम के साथ अपनी राजनीतिक पार्टी बनाने की फिराक में है. आतंकी हाफिज सईद इसके लिए पाकिस्‍तान चुनाव आयोग के संपर्क में भी है. सईद अपनी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 13, 2017 9:48 PM

इस्‍लामाबाद : मुंबई हमले का मास्‍टरमाइंड आतंकी हाफिज सईद पाकिस्‍तान में अब राजनेता बनने की फिराक में है. पाकिस्‍तानी मीडिया के हवाले से खबर है कि हाफिज सईद नये नाम के साथ अपनी राजनीतिक पार्टी बनाने की फिराक में है.

आतंकी हाफिज सईद इसके लिए पाकिस्‍तान चुनाव आयोग के संपर्क में भी है. सईद अपनी नयी पार्टी बनाकर उसका रजिस्‍ट्रेशन करवाने की तैयारी में है. मालूम हो की पाकिस्‍तान की ओर से नजरबंद किये जाने के बाद और अमेरिका की ओर से लगातार बढ़ते दबाव के बाद हाफिज सईद ने अपनी पार्टी जमात उद दावा का नाम बदलकर ‘तहरीक आजादी जम्‍मू एंड कश्‍मीर’ कर दिया है. अब इसी नयी पार्टी को हाफिज सईद चुनाव आयोग में रजिस्‍ट्रेशन कराकर पाकिस्‍तान में चुनाव लड़ने की तैयारी में है.

गौरतलब हो कि ट्रंप प्रशासन की ओर से पाकिस्तान पर दबाव बढ़ने के बीच मुंबई हमले के मास्टरमाइंड हाफिज सईद एवं चार अन्य लोगों को लाहौर में आतंकवाद विरोधी कानून के तहत नजरबंद कर दिया गया. पंजाब सरकार के गृह विभाग ने सईद की नजरबंदी का आदेश जारी किया था. लाहौर पुलिस ने चौबुरजी स्थित जमात-उद-दावा मुख्यालय पहुंचकर इस आदेश को क्रियान्वित किया.

Next Article

Exit mobile version