तहमीना जांजुआ पाकिस्तान की पहली महिला विदेश सचिव बनीं

इस्लामाबाद : वरिष्ठ राजनयिक तहमीना जांजुआ को आज पाकिस्तान का विदेश सचिव नियुक्त किया गया. पाकिस्तान में इस महत्वपूर्ण पद पर आसीन होने वाली वह पहली महिला हैं. विदेश कार्यालय ने कहा कि तहमीना निवर्तमान विदेश सचिव एजाज अहमद चौधरी का स्थान लेंगी. विदेश विभाग ने कहा, ‘‘तहमीना जांजुआ मार्च, 2017 के पहले सप्ताह में […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 13, 2017 10:06 PM

इस्लामाबाद : वरिष्ठ राजनयिक तहमीना जांजुआ को आज पाकिस्तान का विदेश सचिव नियुक्त किया गया. पाकिस्तान में इस महत्वपूर्ण पद पर आसीन होने वाली वह पहली महिला हैं.

विदेश कार्यालय ने कहा कि तहमीना निवर्तमान विदेश सचिव एजाज अहमद चौधरी का स्थान लेंगी. विदेश विभाग ने कहा, ‘‘तहमीना जांजुआ मार्च, 2017 के पहले सप्ताह में विदेश सचिव का पदभार संभालेंगी. मीडिया में आई पहले की खबरों के अनुसार भारत में पाकिस्तान के उच्चायुक्त अब्दुल बासित इस पद की दावेदारी में सबसे आगे चल रहे थे.
तहमीना जिनिवा में संयुक्त राष्ट्र में स्थानीय प्रतिनिधि और राजदूत के तौर पर सेवा दे रही हैं. विदेश विभाग ने कहा कि वह संजीदा राजनयिक हैं और उनके पास 32 साल से अधिक का अनुभव है. उन्होंने इस्लामाबाद स्थित कायद-ए-आजम विश्वविद्यालय और न्यूयॉर्क स्थित कोलंबिया विश्वविद्यालय से मास्टर डिग्री हासिल की. तहमीना दिसंबर, 2011 से अक्तूबर, 2015 तक इटली में पाकिस्तान की राजदूत रहीं। साल 2011 में वह पाकिस्तानी विदेश मंत्रालय की प्रवक्ता भी रहीं.

Next Article

Exit mobile version