संयुक्त राष्ट्र प्रमुख ने उत्तर कोरिया के मिसाइल प्रक्षेपण की निंदा की
संयुक्त राष्ट्र : संयुक्त राष्ट्र महासचिव एंटोनियो गुटेरेस ने आज उत्तर कोरिया के बैलेस्टिक मिसाइल के ताजा प्रक्षेपण की निंदा की और इसे संयुक्त राष्ट्र के प्रस्तावों का उल्लंघन करार दिया. गुटेरेस ने एक बयान में कहा, उत्तर कोरिया के नेतृत्व को अपनी अंतरराष्ट्रीय प्रतिबद्धता के अनुपालन की ओर और परमाणु निरस्त्रीकरण के रास्ते पर […]
संयुक्त राष्ट्र : संयुक्त राष्ट्र महासचिव एंटोनियो गुटेरेस ने आज उत्तर कोरिया के बैलेस्टिक मिसाइल के ताजा प्रक्षेपण की निंदा की और इसे संयुक्त राष्ट्र के प्रस्तावों का उल्लंघन करार दिया. गुटेरेस ने एक बयान में कहा, उत्तर कोरिया के नेतृत्व को अपनी अंतरराष्ट्रीय प्रतिबद्धता के अनुपालन की ओर और परमाणु निरस्त्रीकरण के रास्ते पर लौटना चाहिए.’
संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद सोमवार को ही बंद कमरे में बैठक करेगी जिसमें उत्तर कोरिया के मिसाइल कार्यक्रम पर चर्चा होगी. गुटेरेस ने अंतरराष्ट्रीय समुदाय का आह्वान किया कि वे इस हालात का एकजुट होकर सामना करते रहें.