उत्तर कोरियाई नेता किम जोंग उन के सौतेले भाई की मलेशिया में हत्या
सोल : उत्तर कोरिया के नेता किम जोंग-उन के सौतेले भाई की मलेशिया में हत्या हो गयी. दक्षिण कोरिया की संवाद समिति योनहाप ने आज अपनी एक रिपोर्ट में दक्षिण कोरियाई सरकार के सूत्रों के हवाले से कहा कि किम जोंग-नाम की हत्या कल हुई. सूत्र ने इस संबंध में कोई अतिरिक्त जानकारी नहीं दी. […]
सोल : उत्तर कोरिया के नेता किम जोंग-उन के सौतेले भाई की मलेशिया में हत्या हो गयी. दक्षिण कोरिया की संवाद समिति योनहाप ने आज अपनी एक रिपोर्ट में दक्षिण कोरियाई सरकार के सूत्रों के हवाले से कहा कि किम जोंग-नाम की हत्या कल हुई.
सूत्र ने इस संबंध में कोई अतिरिक्त जानकारी नहीं दी. इस बाबत टिप्पणी करने के लिए सोल में कोई अधिकारी उपलब्ध नहीं हुआ. दक्षिण कोरियाई प्रसारक टीवी चोसुन के अनुसार दो महिला एजेंटों ने कुआलालंपुर के एक हवाई अड्डे पर जहर की सुई का उपयोग कर 45 वर्षीय जोंग-नाम की हत्या की.
इस रिपोर्ट में अनेक सरकारी सूत्रों के हवाले का दावा किया गया है और कहा गया है कि दोनों महिलाएं एक कार से फरार हो गईं. मलेशिया में कुआलंपुर हवाई अड्डे के प्रभारी पुलिस अधिकारी उपायुक्त अब्दुल अजीज अली ने बताया कि कल एक कोरियाई को हवाई अड्डे पर बीमार पाया गया.
अली ने बताया कि हवाई अड्डे के अधिकारी उसे अस्पताल ले गए लेकिन उसकी मौत रास्ते में ही हो गई. उन्होंने कहा, ‘हमारे पास इस कोरियाई शख्स का कोई अन्य ब्योरा नहीं है.’