Loading election data...

उत्तर कोरिया के तानाशाह किम जोंग उन के भाई की हत्या

सोल : उत्तर कोरिया के तानाशाह किम जोंग उन के सौतेले भाई की मलयेशिया में हत्या कर दी गई. दक्षिण कोरिया की मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो उत्तर कोरिया की महिला एजेंट्स ने जहरीली सुई लगाकर उनकी हत्या कर दी. हालांकि मामले की सोल और क्वालालंपुर के अधिकारियों ने फिलहाल पुष्टि नहीं की है. मलयेशिया […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 15, 2017 8:47 AM

सोल : उत्तर कोरिया के तानाशाह किम जोंग उन के सौतेले भाई की मलयेशिया में हत्या कर दी गई. दक्षिण कोरिया की मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो उत्तर कोरिया की महिला एजेंट्स ने जहरीली सुई लगाकर उनकी हत्या कर दी. हालांकि मामले की सोल और क्वालालंपुर के अधिकारियों ने फिलहाल पुष्टि नहीं की है.

मलयेशिया की पुलिस ने इस संबंध में जानकारी दी कि मृतक की पहचान किम चोल के रूप में हुई है जो इलाज करवाने के लिए क्वालालंपुर पहुंचा था और रास्ते में ही उनकी मौत हो गई. वहीं दक्षिण कोरिया की मीडिया ने इस संबंध में कहा कि जोंग-नम ने फर्जी पासपोर्ट बनवाकर किम चोल बनकर यात्रा की थी.

आपको बता दें कि जोंग उन अंतरराष्ट्रीय स्तर पर लगातार अपनी ताकत प्रदर्शित करने की कोशिश करता रहता है. उसके परमाणु हथियारों और मिसाइलों के चलते बढ़ते अंतरराष्ट्रीय दबाव के कारण सत्ता पर अपनी पकड़ मजबूत बनाने की हर संभव कोशिश कर रहा है. पिछले दिनों ही उसके मिसाइल लॉन्च की यूएन में आलोचना की गई और राष्ट्रपति डॉनल्ड ट्रंप ने भी इसका कड़ा विरोध किया.

दक्षिण कोरिया की न्यूज एजेंसी योंहाप की माने तो सोमवार को उत्तर कोरिया की कुछ एजेंट्स ने जोंग-नम की हत्या कर दी. एजेंसी ने अपनी रिपोर्ट में कहा है कि एयरपोर्ट पर ही 45 साल के शख्स की जहरीली सुई का उपयोग करके हत्या कर दी गई. जोंग नम उत्तर कोरिया के पूर्व शासक किम जोंग इल के बड़े पुत्र थे. पहले उन्हें सत्ता के पहले दावेदार के रूप में देखा जा रहा था. दिसंबर 2011 में उनके पिता की मौत के बाद किम जोंग उन ने सत्ता पर कब्जा कर लिया.

कई एजेंसियों का कहना है कि जोंग-नम की हत्या का प्रयास इससे पहले भी किया जा चुका है.

Next Article

Exit mobile version