इनोक ने अमेरिका में हिंदुत्ववादी समूहों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की
वाशिंगटन : इंडियन नेशनल ओवरसीज कांग्रेस (इनोक) की अमेरिका शाखा ने अमेरिका में धन संग्रह करने वाले हिंदुत्वादी समूहों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है. कुछ दिन पहले स्वतंत्र अमेरिकी निकाय ‘यूएससीआईआरएफ’ ने ट्रंप प्रशासन से कहा था कि वह अमेरिका में इस तरह के संगठनों पर पाबंदी लगाएं. इनोक अमेरिका के प्रमुख जॉर्ज […]
वाशिंगटन : इंडियन नेशनल ओवरसीज कांग्रेस (इनोक) की अमेरिका शाखा ने अमेरिका में धन संग्रह करने वाले हिंदुत्वादी समूहों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है. कुछ दिन पहले स्वतंत्र अमेरिकी निकाय ‘यूएससीआईआरएफ’ ने ट्रंप प्रशासन से कहा था कि वह अमेरिका में इस तरह के संगठनों पर पाबंदी लगाएं.
इनोक अमेरिका के प्रमुख जॉर्ज अब्राहम ने एक बयान में कहा कि यह दुर्भाग्यपूर्ण है कि भारत में पिछले दो वर्षों में धार्मिक स्वतंत्रता और मानवाधिकार की स्थिति में तेजी से गिरावट आयी है. खासकर अल्पसंख्यकों को लेकर यह स्थिति है. मौजूदा प्रशासन इसको लेकर अपनी जिम्मेदारियों से भाग नहीं सकता. उन्होंने कहा कि इनोक-अमेरिका यहां के भारतीय समुदाय से आग्रह करता है कि वह उन संगठनों को धन देने से बचें, जो भारत में अल्पसंख्यकों के खिलाफ नफरत और कट्टरता को बढ़ावा देते हैं.