लाहौर के आत्मघाती हमले में मरने वालों की संख्या 14 पर पहुंची

लाहौर : पाकिस्तान की पंजाब विधानसभा के बाहर हुए आत्मघाती हमले में मरने वालों की संख्या गुरुवार को बढ़कर 14 हो गयी. अधिकारियों ने हमले में मदद करने वाले एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है. पंजाब पुलिस के प्रवक्ता नियाब हैदर ने कहा कि लाहौर माल रोड पर सोमवार को हुए हमले में घायल हुए […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 14, 2024 8:10 PM

लाहौर : पाकिस्तान की पंजाब विधानसभा के बाहर हुए आत्मघाती हमले में मरने वालों की संख्या गुरुवार को बढ़कर 14 हो गयी. अधिकारियों ने हमले में मदद करने वाले एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है. पंजाब पुलिस के प्रवक्ता नियाब हैदर ने कहा कि लाहौर माल रोड पर सोमवार को हुए हमले में घायल हुए एक और व्यक्ति की मौत हो गयी, जिससे मृतक संख्या अब 14 हो गयी है. उन्होंने बताया कि आधा दर्जन से अधिक घायलों की हालत अब भी गंभीर बनी हुई है.

पाकिस्तान की पंजाब विधानसभा के बाहर सोमवार को विरोध रैली में एक तालिबानी आत्मघाती हमलावर ने खुद को बम से उड़ा लिया था. इसमें दो वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों समेत 13 की मौत हो गयी थी और 71 से अधिक लोग घायल हो गये थे. हैदर ने कहा कि पुलिस ने विस्फोटों के संबंध में अफगान के कुछ लोगों सहित 50 से अधिक संदिग्धों को हिरासत में लिया है और उनसे पूछताछ की जा रही है.

पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि खुफिया एजेंसी को मामले में एक सुराग मिला है और हमले में मदद करने वाले एक व्यक्ति को गिरफ्तार भी किया गया है. अधिकारी ने कहा कि हमें उम्मीद हैं कि इसके जरिये हम मुख्य साजिशकर्ता और अन्य अपराधियों को पकड़ पायेंगे. पकड़े गये संदिग्ध से पूछताछ जारी है.

Next Article

Exit mobile version