बगदाद में कार बम विस्फोट में 45 लोग मारे गये : अधिकारी

बगदाद : इराक की राजधानी बगदाद के दक्षिणी हिस्से के एक बाजार में आज हुए कार बम विस्फोट में कम से कम 45 लोगों की मौत हो गई. इस्लामिक स्टेट से जुड़ी दुष्प्रचार एजेंसी अमाक ने विस्फोट की खबर देते हुए कहा कि ‘शिया लोगों की भीड़’ को निशाना बनाया गया. सोशल मीडिया पर शेयर […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 16, 2017 10:49 PM

बगदाद : इराक की राजधानी बगदाद के दक्षिणी हिस्से के एक बाजार में आज हुए कार बम विस्फोट में कम से कम 45 लोगों की मौत हो गई. इस्लामिक स्टेट से जुड़ी दुष्प्रचार एजेंसी अमाक ने विस्फोट की खबर देते हुए कहा कि ‘शिया लोगों की भीड़’ को निशाना बनाया गया.

सोशल मीडिया पर शेयर की गयी मोबाइल फोन की फुटेज में क्षत-विक्षत शव और बाया इलाके में तबाही का मंजर दिख रहा है. विस्फोट स्थानीय समयानुसार शाम 4:15 बजे हुआ. तीन दिनों के भीतर इराक में यह तीसरा ऐसा हमला हुआ है.

बगदाद आपरेशंस कमांड के प्रवक्ता ने एक बयान में कहा, ‘बाया में आतंकी कार बम विस्फोट हुआ जिसमें 45 लोग मारे गये.’ गृह मंत्रालय के एक अधिकारी ने भी मरने वालों की संख्या 45 बतायी है और कहा कि कम से कम 60 लोग घायल हुए हैं.

एक अधिकारी ने कहा कि हमले इतना भयावह है कि हालात से निपटने में आपात सेवाओं को संघर्ष करना पड़ रहा है तथा मरने वालों की संख्या बढ़ भी सकती है.

Next Article

Exit mobile version