Momentum Jharkhand : आईटीई सिंगापुर व झारखंड के बीच स्किल डेवलेपमेंट को लेकर एमओयू
मोमेंटम झारखंड ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट के दूसरे दिन भी अतिथियों के आने का सिलसिला जारी है. केंद्रीय मंत्री राजीव प्रताप रूडी ने् आज अंतिम दिन हिस्सा लिया.वाणिज्य मंत्री निर्मला सीतारमन व केंद्रीय सूचना प्रसारण मंत्री रविशंकर प्रसाद रांची पहुंच चुके है. टेक्सटाइटल और फुटवियर के सेक्टर में निवेश की संभावनाओं को लेकर अलग से सत्र […]
मोमेंटम झारखंड ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट के दूसरे दिन भी अतिथियों के आने का सिलसिला जारी है. केंद्रीय मंत्री राजीव प्रताप रूडी ने् आज अंतिम दिन हिस्सा लिया.वाणिज्य मंत्री निर्मला सीतारमन व केंद्रीय सूचना प्रसारण मंत्री रविशंकर प्रसाद रांची पहुंच चुके है. टेक्सटाइटल और फुटवियर के सेक्टर में निवेश की संभावनाओं को लेकर अलग से सत्र आयोजित किया गया है. आज ग्लोबलइन्वेस्टर्ससमिट के अंतिम दिन 219 कंपनियों के साथ 3.75 लाख करोड़ के निवेश के लिए करार किया जायेगा. इसमें 105 कंपनियों को 1.15 लाख करोड़ के निवेश के लिए लेटर ऑफ इंटेट दिया जायेगा
2:55PM :मोमेंटम झारखण्ड के दौरान आज दूसरे दिन खेलगांव में 9 विभागों केलिए कुल 303987 करोड़ रुपये का प्रस्ताव प्राप्त हुआ. इस दौरान झारखंड सरकार ने कुल 209 कंपनियों के साथएमओयू किया.
12:32PM :टूरिज्म पॉलिसी 2015 के तहत नये होटल खोलने पर इंसेटिव
12:17PM :आईटीई सिंगापुर और झारखंड के बीच स्किल डेवलेपमेंट को लेकर एमओयू
12:16PM :कौशल विकास मंत्री राजीव प्रताप रुडी ने कहा कि स्किल डेवलेपमेंट के क्षेत्र में सबसे बड़ी चुनौती प्रेरणा की कमी, नजरिये में बदलाव की जरूरत
12:15PM :गोभी के उत्पादन में झारखंड का छठा स्थान : नितिन पुरी, यस बैंक
12:09PM:तसर झारखंड में 1.8 लाख किसानों के जीवन -यापन का साधन देती है.
11:55AM :मदर डेयरी के नटराजन ने कहा कि देश के क्षेत्रीय फूड को बेहतर क्वालिटी की पैकेजिंग की जरूरत
11:54AM :इंजीनयरिंग कॉलेज में छह करोड़ व पॉलिटेक्निक कॉलेज में तीन करोड़ का निवेश
11:52AM : विश्व निर्यात में भारत की हिस्सेदारी मात्र 5 प्रतिशत
Inspite of great potential, India has less than 5% share in international exports
There is a huge scope for us to grow#ProgressiveJharkhand pic.twitter.com/ajIfHLJLPz— Momentum Jharkhand (@InvestJharkhand) February 17, 2017
11:40AM : देशमेंडेयरी सेक्टर वेल्यू एडिशन प्रोडक्ट की ओर ज्यादा जोर दे रहे हैं
11:39AM :लिबर्टी शू के आदेश गुप्ता ने सेमिनार में कहा कि अगले आने वाले सालों में फुटवियर इंडस्ट्री में दस लाख नौकरियां आने की संभावना
11:38AM :राज्य सरकार अगले पांच सालों में 20 लाख युवाओं को स्किल्ड करेगी. इस काम के लिए 3000 करोड़ खर्च करने का लक्ष्य
11:32AM:इस साल झारखंड सरकार के शिक्षा बजट में तीन गुना बढ़ोतरी, अगले तीन -चार साल के अंदर 100 नये कॉलेजों की स्थापना का लक्ष्य
11:30AM :उच्च एवं तकनीकी शिक्षा, स्किल डेवलपमेंट और हेल्थकेयर , हॉल-3 : मुख्य वक्ता : राजीव प्रताप रुड़ी, विप्रो के राजीव कुमार सिंह व अन्य