राष्ट्रपति को रिश्वत देने के मामले में गिरफ्तार हुए सैमसंग चीफ
सियोल : अपने ही देश के राष्ट्रपति को रिश्वत देने के मामले में मोबाइल दुनिया की दिग्गज कंपनी सैमसंग के समूह के चीफ जे वाई ली को शुक्रवार सुबह दक्षिण कोरिया से गिरफ्तार कर लिया गया है. उन पर दक्षिण कोरिया के राष्ट्रपति को रिश्वत देने के आरोप है. सैमसंग इलेक्ट्रॉनिक्स के चीफ जे वाई […]
सियोल : अपने ही देश के राष्ट्रपति को रिश्वत देने के मामले में मोबाइल दुनिया की दिग्गज कंपनी सैमसंग के समूह के चीफ जे वाई ली को शुक्रवार सुबह दक्षिण कोरिया से गिरफ्तार कर लिया गया है. उन पर दक्षिण कोरिया के राष्ट्रपति को रिश्वत देने के आरोप है. सैमसंग इलेक्ट्रॉनिक्स के चीफ जे वाई ली कोरिया की राजनधानी सियोल के सेंट्रल डिस्ट्रिक्ट कोर्ट पहुंचे थे. कोर्ट की सुनवाई के बाद उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया. सैमसंग चीफ ली पर दो कंपनियों के विलय करने के लिए सरकार का समर्थन हासिल करने के लिए राष्ट्रपति पार्क ग्यून हेई और लंबे समय से उनके मित्र को 3.6 करोड़ डॉलर की रिश्वत देने का आरोप है. दिसंबर में राष्ट्रपति के खिलाफ चलाये गये महाभियोग से भी यह मामला जुड़ा है.
इतना ही नहीं, सैमसंग चीफ ली के खिलाफ गबन, विदेशों में संपत्तियों को छुपाने और झूठे साक्ष्य देने के आरोपों की भी जांच हो रही है. कोर्ट ने पिछले महीने ली को गिरफ्तार करने के अभियोजकों के पहले प्रयास को खारिज कर दिया था. उसपने कहा था कि ली की गिरफ्तारी को न्यायसंगत ठहराने के लिए सबूतों का अभाव है. इसके बाद अभियोजन पक्ष के वकीलों ने अदालत के समक्ष रिश्वत मामले के अलावा कई अन्य सबूत भी पेश किये थे. इसके बाद अदालत ने ली को गिरफ्तार किये जाने की इजाजत दी. हालांकि, जज ने सैमसंग इलेक्ट्रॉनिक्स के प्रेजिडेंट पार्क सांग-जिन को गिरफ्तार किये जाने की मांग को खारिज कर दिया.
वहीं दूसरी ओर, ली की गिरफ्तारी के बाद सैमसंग ग्रुप के शेयरों में गिरावट का रुख बरकरार है. ग्रुप की कंपनी सैमसंग इलेक्ट्रॉनिक्स कंपनी लिमिटेड के शेयरों में 1.4 फीसद की गिरावट देखी गयी है. वहीं, सैमसंग ग्रुप की होल्डिंग कंपनी सी एंड टी कॉरपोरेशन के शेयरों में भी 2.8 फीसद की बड़ी गिरावट दर्ज की गयी है. अभियोजन पक्ष के वकील ने सैमसंग की तीसरी पीढ़ी के मुखिया के खिलाफ मुकदमे की शुरुआत के लिए 10 दिन का वक्त मांगा है. मुकदमे की शुरुआत के बाद अदालत को तीन महीने के भीतर फैसला सुनाना होगा.