आखिरकार पाकिस्तान ने भी हाफिज सईद को माना आतंकवादी, ATA सूची में डाला नाम

इस्लामाबाद : पाकिस्तान ने मुंबई आतंकी हमले के साजिशकर्ता और जमात उद दावा के प्रमुख हाफिज सईद को आतंकवाद निरोधक कानून के दायरे में ला कर आतंकवाद से उसके संबंध को परोक्ष स्वीकृति दे दी है. डॉन न्यूज की रिपोर्ट के मुताबिक पंजाब सरकार ने सईद और उसके करीबी सहयोगी काजी काशिफ को आतंकवाद निरोधक […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 18, 2017 10:33 PM

इस्लामाबाद : पाकिस्तान ने मुंबई आतंकी हमले के साजिशकर्ता और जमात उद दावा के प्रमुख हाफिज सईद को आतंकवाद निरोधक कानून के दायरे में ला कर आतंकवाद से उसके संबंध को परोक्ष स्वीकृति दे दी है. डॉन न्यूज की रिपोर्ट के मुताबिक पंजाब सरकार ने सईद और उसके करीबी सहयोगी काजी काशिफ को आतंकवाद निरोधक कानून (एटीए) की चौथी अनुसूची में डाल दिया है.

इस सूची में तीन अन्य लोगों फैसलाबाद के अब्दुल्ला ओबैद, मरकज-ए-तैयबा के जफर इकबाल और अब्दुर रहमान आबिद के नाम भी शामिल किये गये हैं. रिपोर्ट के अनुसार गृहमंत्रालय ने सईद सहित चार अन्य की शिनाख्त ‘जमात उद दावा और फलाह ए इंसानियत के सक्रिय सदस्यों’ के रूप में की है.

मंत्रालय ने आतंकवाद निरोधक विभाग को इन लोगों के खिलाफ आवश्यक कार्रवाई करने के निर्देश दिये हैं. रिपोर्ट के मुताबिक चौथी अनुसूची में सिर्फ नाम शामिल होना ही यह बताता है कि उस व्यक्ति का किसी न किसी तरह से आतंकवाद से संबंध है.

इस सूची में शामिल लोगों को यात्रा प्रतिबंध और संपत्तियों की जांच का सामना करना पड़ सकता है. इस चौथी सूची के प्रावधान का उल्लंघन करने वाले को तीन साल की कैद और जुर्माना या फिर दोनों की सजा हो सकती है.

Next Article

Exit mobile version