भारत ने तेज कर दी है अंतरिक्षीय दौड़ : चीन
बीजिंग : भारत ने एक साथ 104 उपग्रहों को अंतरिक्ष में सफलतापूर्वक प्रक्षेपित कराकर नया रिकार्ड दर्ज करा दिया. भारत के इस कदम की चर्चा पूरी दुनिया में हुई. चीन ने भारत के इस कदम की तारीफ की. अब चीनी मीडिया भी इसकी चर्चा कर रहा है. चीनी अधिकारियों का कहना है कि उपग्रह प्रक्षेपण […]
बीजिंग : भारत ने एक साथ 104 उपग्रहों को अंतरिक्ष में सफलतापूर्वक प्रक्षेपित कराकर नया रिकार्ड दर्ज करा दिया. भारत के इस कदम की चर्चा पूरी दुनिया में हुई. चीन ने भारत के इस कदम की तारीफ की. अब चीनी मीडिया भी इसकी चर्चा कर रहा है. चीनी अधिकारियों का कहना है कि उपग्रह प्रक्षेपण प्रौद्योगिकी को बढावा देने के मामले में भारत ने चीन से अच्छा काम किया है और इसके कारण बीजिंग दुनिया के छोटे उपग्रह बाजार में प्रतिस्पर्धा करने के लिए अपने रॉकेट प्रक्षेपणों का व्यवसायीकरण तेज करने के लिए प्रेरित हो सकता है.
शंघाई इंजीनियरिंग सेंटर फॉर माइक्रोसेटेलाइट्स के निदेशक झांग योंघे ने कहा, ‘‘व्यवसायिक अंतरिक्ष के बढते बाजार के लिए चल रही वैश्विक दौड में देश की प्रतिस्पर्धात्मक क्षमता के बीच, इस प्रक्षेपण ने दिखा दिया है कि भारत अंतरिक्ष में कम खर्च में व्यवसायिक उपग्रह भेज सकता है.’
चीन के सरकारी मीडिया ने ‘भारतीय उपग्रह प्रक्षेपण ने तेज की अंतरिक्षीय दौड’ शीर्षक वाली रिपोर्ट में चीनी अधिकारियों के हवाले से कहा कि भारत की सफलता के बाद चीन अपने रॉकेट प्रक्षेपणों के व्यवसायीकरण को तेज कर सकता है.रिपोर्ट में कहा गया कि झांग का मानना है कि भारत ने अपनी प्रक्षेपण सेवाओं को अंतरराष्ट्रीय तौर पर बढावा देने में चीन से अच्छा काम किया है.
चीन से पहले भारत के मंगल पर पहुंच जाने की बात को रेखांकित करने के साथ-साथ झांग ने पिछले सप्ताह भारत द्वारा एक ही रॉकेट के जरिए 104 उपग्रहों को कक्षा में स्थापित कर देने की सराहना की. झांग ने कहा, ‘‘विश्व में फैलते छोटे उपग्रह प्रक्षेपण बाजार में प्रतिस्पर्धा करने के लिए चीन अपने रॉकेट प्रक्षेपणों का व्यवसायीकरण तेज कर सकता है.’ ग्लोबल टाईम्स ने कहा, ‘‘बुधवार का प्रक्षेपण भारत के अंतरिक्ष कार्यक्रम की हालिया जीत है.’