अमेरिका में भारतीय की गोली मारकर हत्या, शूटर चिल्लाया- निकल जाओ मेरे देश से
वाशिंगटन: अमेरिका के कानसस में एक भारतीय इंजीनियर की हत्या कर दी गई है. प्राप्त जानकारी के अनुसार इंजीनियर को गोली मारी गई जिसके बाद उसने दम तोड़ दिया. बताया जा रहा है कि बुधवार रात कानसस की एक बार में एक शख्स ने प्रवेश किया और चिल्लाया…. मेरे देश से बाहर निकल जाओ… खबर […]
वाशिंगटन: अमेरिका के कानसस में एक भारतीय इंजीनियर की हत्या कर दी गई है. प्राप्त जानकारी के अनुसार इंजीनियर को गोली मारी गई जिसके बाद उसने दम तोड़ दिया. बताया जा रहा है कि बुधवार रात कानसस की एक बार में एक शख्स ने प्रवेश किया और चिल्लाया…. मेरे देश से बाहर निकल जाओ…
खबर है कि 51 साल के एडम नौसेना से जुड़े थे और उन्होंने कथित तौर पर गोली चलाई जो श्रीनिवास को लगी. गोली लगने के बाद श्रीनिवास की मौत हो गई. पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है.
रिपोर्टों है कि आरोपी नशे में था. वह लगातार नस्ली टिप्पणियां कर रहा था. जब बार से जुड़े कर्मचारी ने उसे रोकने की कोशिश की तो वह जोर से चिल्लाया… मेरे देश को छोड़कर बाहर जाओ…मेरे देश से निकल जाओ.
चिल्लाने के बाद उसने फायरिंग शुरू कर दी.
हत्या की खबर पाकर विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने कहा कि मैं इस घटना की खबर सुनकर सदमे में हूं… मेरी संवेदना मृतक के परिवार के साथ है…
Indian shot dead at a bar in Kansas in US, shooter allegedly yelled "get out of my country" pic.twitter.com/cEo32Ebvr5
— ANI (@ANI) February 24, 2017
Shocked at shooting incident in Kansas in which Srinivas Kuchibhotla has been killed. My condolences to bereaved family: EAM Sushma Swaraj pic.twitter.com/sKKBgURTos
— ANI (@ANI) February 24, 2017