सीरिया में आत्मघाती बम हमले में 42 लोगों की मौत

बेरुत : सीरिया के होम्स शहर में शनिवार को दो सुरक्षा ठिकानों पर हुये आत्मघाती हमलों में 42 लोगों की मौत हो गयी. इस घटना का जिनीवा में चल रही शांति वार्ता पर असर पडा है. सीरियन ऑब्जर्वेटरी फॉर ह्यूमन राइट्स के निदेशक रामी अब्देल रहमान ने बताया, ‘‘कम से कम छह हमलावर थे और […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 25, 2017 3:06 PM

बेरुत : सीरिया के होम्स शहर में शनिवार को दो सुरक्षा ठिकानों पर हुये आत्मघाती हमलों में 42 लोगों की मौत हो गयी. इस घटना का जिनीवा में चल रही शांति वार्ता पर असर पडा है. सीरियन ऑब्जर्वेटरी फॉर ह्यूमन राइट्स के निदेशक रामी अब्देल रहमान ने बताया, ‘‘कम से कम छह हमलावर थे और इनमें से कई ने राज्य के सुरक्षा और सैन्य खुफिया मुख्यालयों के नजदीक खुद को उडा लिया . ” उन्होंने बताया कि पडोस में स्थित, कडे सुरक्षा व्यवस्था वाले घोउटा और महट्टा में हुये दोहरे हमलों में मारे जाने वालों में एक वरिष्ठ खुफिया अधिकारी भी शामिल है. सुरक्षा बलों ने सुरक्षा व्यवस्था कडी कर दी है.

संयुक्त राष्ट्र की मध्यस्थता में संघर्ष विराम संधि के तहत विद्रोहियों के पीछे हटने के बाद मई 2014 से होम्स पूरी तरह से सरकार के नियंत्रण में है. हालांकि इसके बाद से यहां पर बार-बार बम हमले होते रहे हैं. पिछले साल हुये दोहरे बम विस्फोट में 64 लोग मारे गये थे. सरकारी टेलीविजन ने बम विस्फोट में मारे गये लोगों को ‘श्रद्धांजलि’ दी है. तत्काल किसी ने बम विस्फोट की जिम्मेदारी नहीं ली है लेकिन ऐसा हमला इस्लामिक स्टेट समूह करता रहा है. इस संगठन का होम्स के रेगिस्तान वाले पूर्वी हिस्से के बडे भू-भाग पर नियंत्रण रहा है.

Next Article

Exit mobile version