ट्रंप ने दीवार के भुगतान का दबाव बनाया तो मेक्सिको लगाएगा कर

वाशिंगटन/मेक्सिको सिटी : मेक्सिको के विदेश मंत्री ने अमेरिका को चेतावनी दी है कि यदि राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप सीमा पर दीवार बनाने के लिए मेक्सिको से आयात होने वाले सामान पर कर लगाते हैं तो उनका देश भी अमेरिकी उत्पादों पर कर लगाएगा. विदेश मंत्री लुइस विदेग्रे ने शुक्रवार को रेडियो फार्मूला से कहा, कि […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 26, 2017 10:35 AM

वाशिंगटन/मेक्सिको सिटी : मेक्सिको के विदेश मंत्री ने अमेरिका को चेतावनी दी है कि यदि राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप सीमा पर दीवार बनाने के लिए मेक्सिको से आयात होने वाले सामान पर कर लगाते हैं तो उनका देश भी अमेरिकी उत्पादों पर कर लगाएगा.

विदेश मंत्री लुइस विदेग्रे ने शुक्रवार को रेडियो फार्मूला से कहा, कि मेक्सिको के सामने अब यह मौखिक धमकी नहीं रह गई है…यह अब एक हकीकत बन गई है. मेक्सिको की सरकार को जवाब देना ही होगा. उन्होंने कहा, कि इसका जवाब अमेरिका से आने वाले हर आयात पर आम कर लगाना नहीं होगा क्योंकि इससे मेक्सिको के उपभोक्ता को नुकसान पहुंचेगा. हम इसे चुनिंदा तरीके से करेंगे.

ट्रंप द्वारा मेक्सिको और अमेरिका की सीमा पर 3200 किलोमीटर की दीवार बनाने का भुगतान मेक्सिको से करवाने पर जोर दिए जाने के कारण दोनों पडोसी देशों के बीच बीते कई दशकों में अब तक का सबसे भारी कूटनीतिक तनाव चल रहा है. मेक्सिको के राष्ट्रपति एनरीके पेना नीटो की सरकार ने ऐसे किसी भी कदम के प्रति कडा विरोध जताया है.

Next Article

Exit mobile version