#RamjasRow : हिंसा पर बोले शत्रुघ्‍न सिन्‍हा, ये लोकतंत्र और युवा पीढ़ी के लिए सही नहीं

नयी दिल्‍ली : बॉलीवुड अभिनेता और भाजपा सांसद शुत्रुघ्‍न सिन्‍हा ने डीयू के रामजस कॉलेज में पिछले दिनों छात्र संगठन के दो गुटों में हुई हिंसा के बारे में कहा, कुछ तनावपूर्ण स्थिति बनी हुई है, ये लोकतंत्र और युवा पीढ़ी के लिए सही नहीं है. भाजपा के ‘शत्रु’ ने कहा, देश में लोकतंत्र है. […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 28, 2017 6:19 PM

नयी दिल्‍ली : बॉलीवुड अभिनेता और भाजपा सांसद शुत्रुघ्‍न सिन्‍हा ने डीयू के रामजस कॉलेज में पिछले दिनों छात्र संगठन के दो गुटों में हुई हिंसा के बारे में कहा, कुछ तनावपूर्ण स्थिति बनी हुई है, ये लोकतंत्र और युवा पीढ़ी के लिए सही नहीं है.

भाजपा के ‘शत्रु’ ने कहा, देश में लोकतंत्र है. जो हमारे खिलाफ हैं वो हमारे दुश्‍मन नहीं है. सबको अपनी राय रखने का अधिकार है. अगर आप सहमत नहीं हैं तो हिंसा का तरीका सही नहीं है. गौरतलब हो कि पिछले दिनों डीयू के रामजस कॉलेज कैंपस में एबीवीपी छात्र संगठन के साथ दूसरे छात्र संगठन की झड़प हो गयी थी. जिसके बाद तनाव की स्थिति बनी हुई है. अलग-अलग छात्र संगठन वाले विरोध मार्च निकाल रहे हैं.

मामला तब और बढ़ गया जब एबीवीपी के विरोध में सोशल मीडिया पर गुरमेहर कौर ने एक कैंपेन चलाया. इसके विरोध में गुरमेहर कौर को कथित रूप से रेप की धमकी दी गयी. इसके बाद गुरमेहर ने सोशल मीडिया पर एक तसवीर डाली जिसमें उसने लिखा कि उसके पिता जो भारतीय सेना में जवान थे, उन्‍हें पाकिस्‍तान ने नहीं मारा बल्कि युद्ध में वो शहीद हुए.
इस तसवीर को लेकर काफी बवाल हुआ. हालांकि गुरमेहर का विपक्षी दल ने समर्थन किया, लेकिन सरकार ने और कुछ लोगों ने उसका जमकर विरोध किया. इसके बाद मामले ने राजनीतिक रंग ले लिया.

Next Article

Exit mobile version