#RamjasRow : हिंसा पर बोले शत्रुघ्न सिन्हा, ये लोकतंत्र और युवा पीढ़ी के लिए सही नहीं
नयी दिल्ली : बॉलीवुड अभिनेता और भाजपा सांसद शुत्रुघ्न सिन्हा ने डीयू के रामजस कॉलेज में पिछले दिनों छात्र संगठन के दो गुटों में हुई हिंसा के बारे में कहा, कुछ तनावपूर्ण स्थिति बनी हुई है, ये लोकतंत्र और युवा पीढ़ी के लिए सही नहीं है. भाजपा के ‘शत्रु’ ने कहा, देश में लोकतंत्र है. […]
नयी दिल्ली : बॉलीवुड अभिनेता और भाजपा सांसद शुत्रुघ्न सिन्हा ने डीयू के रामजस कॉलेज में पिछले दिनों छात्र संगठन के दो गुटों में हुई हिंसा के बारे में कहा, कुछ तनावपूर्ण स्थिति बनी हुई है, ये लोकतंत्र और युवा पीढ़ी के लिए सही नहीं है.
भाजपा के ‘शत्रु’ ने कहा, देश में लोकतंत्र है. जो हमारे खिलाफ हैं वो हमारे दुश्मन नहीं है. सबको अपनी राय रखने का अधिकार है. अगर आप सहमत नहीं हैं तो हिंसा का तरीका सही नहीं है. गौरतलब हो कि पिछले दिनों डीयू के रामजस कॉलेज कैंपस में एबीवीपी छात्र संगठन के साथ दूसरे छात्र संगठन की झड़प हो गयी थी. जिसके बाद तनाव की स्थिति बनी हुई है. अलग-अलग छात्र संगठन वाले विरोध मार्च निकाल रहे हैं.
Kuch tanavpurn stithi bani hui hai, ye loktantra aur yuva peedhi ke liye sahi nahi hai: BJP MP Shatrughan Sinha #RamjasRow pic.twitter.com/qhWVyVgW3j
— ANI (@ANI) February 28, 2017
Democracy h,jo humare khilaf hain,wo dushman nhi hain;Sabko apni rai rakhne ka adhikar h;Agar aap sehmat nhi h,violence tareeka nhi h-SSinha pic.twitter.com/hzZvMJe9na
— ANI (@ANI) February 28, 2017