Loading election data...

जावेद अख्तर ने गुरमेहर पर टिप्पणी को लेकर रिजिजू, सहवाग पर निशाना साधा

मुंबई : जानेमाने गीतकार जावेद अख्तर ने आज केंद्रीय मंत्री किरण रिजिजू पर दिल्ली विश्वविद्यालय छात्रा गुरमेहर कौर पर उनकी टिप्पणी को लेकर निशाना साधा और इसे ‘‘अत्यंत पक्षपातपूर्ण” बताया. अख्तर ने इसके साथ ही क्रिकेटर वीरेंद्र सहवाग और पहलवान योगेश्वर दत्त पर भी निशाना साधा जिन्होंने गुरमेहर को उसका अभियान ‘‘मैं एबीवीपी से नहीं […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 28, 2017 9:26 PM

मुंबई : जानेमाने गीतकार जावेद अख्तर ने आज केंद्रीय मंत्री किरण रिजिजू पर दिल्ली विश्वविद्यालय छात्रा गुरमेहर कौर पर उनकी टिप्पणी को लेकर निशाना साधा और इसे ‘‘अत्यंत पक्षपातपूर्ण” बताया.

अख्तर ने इसके साथ ही क्रिकेटर वीरेंद्र सहवाग और पहलवान योगेश्वर दत्त पर भी निशाना साधा जिन्होंने गुरमेहर को उसका अभियान ‘‘मैं एबीवीपी से नहीं डरती” वायरल होने के बाद उसके खिलाफ ट्वीट किये थे.

अख्तर ने ट्वीट किया, ‘‘यदि कोई बमुश्किल साक्षर खिलाड़ी या पहलवान एक शहीद की शांतिप्रिय पुत्री को ‘‘ट्रोल” करता है तो यह समझा जा सकता है लेकिन कुछ पढ़े लिखे व्यक्तियों को क्या हो गया है.” सेना के शहीद कैप्टेन मनदीप सिंह की पुत्री एवं लेडी श्रीराम कालेज की छात्रा 20 वर्षीय कौर ने रामजस कालेज में हिंसा के बाद अभियान शुरू किया था.
रिजिजू ने कौर की आलोचना के लिए ट्वीट किये थे. रिजिजू की टिप्पणी का जवाब देते हुए अख्तर ने ट्वीट किया, ‘‘श्रीमान मंत्री आपने वामपंथियों पर सैनिक के शहीद होने का जश्न मनाने का झूठा आरोप लगाकर निंदा की और एबीवीपी के बारे में एक शब्द भी नहीं कहा.” अख्तर ने कहा, ‘‘मुझे उसके बारे में नहीं पता लेकिन श्रीमान मंत्री मुझे पता है कि आपका दिमाग कौन दूषित कर रहा है.”

Next Article

Exit mobile version