अमेरिकी संसद को ट्रंप ने पहली बार किया संबोधित, कहा – हम जल्द खड़ी करेंगे दीवार

वाशिंगटन : राष्ट्रपति बनने के बाद अमेरिकी संसद को पहली बार डोनाल्ड ट्रंप संबोधित किया. राष्ट्रपति का पद संभालने के बाद से ट्रंप ने आव्रजन पर सख्ती की है. सात मुस्लिम देशों सीरिया, इराक, ईरान, यमन, सोमालिया, सूडान और लीबिया के लोगों और शरणार्थियों के अमेरिका में आने पर अस्थायी रोक लगायी है. ट्रंप ने […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 1, 2017 8:40 AM

वाशिंगटन : राष्ट्रपति बनने के बाद अमेरिकी संसद को पहली बार डोनाल्ड ट्रंप संबोधित किया. राष्ट्रपति का पद संभालने के बाद से ट्रंप ने आव्रजन पर सख्ती की है. सात मुस्लिम देशों सीरिया, इराक, ईरान, यमन, सोमालिया, सूडान और लीबिया के लोगों और शरणार्थियों के अमेरिका में आने पर अस्थायी रोक लगायी है. ट्रंप ने कांग्रेस के संयुक्त सत्र के समक्ष अपने पहले भाषण में कंसास में हुई गोलीबारी और यहूदी समुदायिक केंद्रों को निशाना बनाते हुए दी गई हालिया धमकियों की निंदा की. उन्होंने कहा कि हम अपने ग्रह से आईएसआईएस के सफाये के लिए मुस्लिम जगत में अपने मित्रों समेत अपने सहयोगियों के साथ मिलकर काम करेंगे. हम अपनी दक्षिणी सीमा पर एक बड़ी दीवार का निर्माण कार्य जल्द आरंभ करेंगे.

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कहा कि ओबामा प्रशासन द्वारा लागू किये गये ओबामा केयर को खत्म कर नये सुदृढ़ स्वास्थ्य योजना को लागू करेंगे. अपने भाषण में ओबामा ने देश के आर्थिक हालातों को सुधारने पर बल दिया है. स्वास्थ्य सेवाओं पर बल दिया और रक्षा क्षेत्र में खर्च को बढ़ाने की बात भी कही है. उन्होंने कहा है कि देश की सुरक्षा के लिए बजट में 10 फीसदी की दर से बढ़ाया जायेगा.

राष्ट्रपति ट्रंप हमेशा मेरिका पहले की नीति के पक्षधर रहे हैं. अपने भाषण में उन्होंने साफ कर दिया कि उनकी नीति है, बाय अमेरिकन, हायर अमेरिकन, यानि अमेरिका की वस्तु खरीदो और अमेरिकन को नौकरी पर रखो. ट्रंप ने कहा कि हम ऐसा देश हैं, जो हमेशा एकता के साथ नफरत और बुराई की निंदा करता है. उन्होंने कहा कि आज मैं जो भी बोल रहा हूं, वह अपने दिल से बोल रहा है. उन्होंने कहा कि वह एकता और ताकत का संदेश देने आये हैं. हमने दूसरे देशों की सीमाओं की रक्षा की है और अपनी सीमाओं को खुला छोड़ा दिया, ताकि कोई भी सीमा के भीतर आ सके. अमेरिका को अपने नागरिकों को पहले रखना होगा. इसी के बाद हम अमेरिका को सही मायने में फिर महान बना सकेंगे.

ट्रंप ने कहा कि देश में मरते उद्योगों को फिर से जिंदा किया जायेगा. देश के लिए अपनी सेवाओं को देने वालों का ध्यान रखा जायेगा. यह उनकी जरूरत भी है और हमारी जिम्मेदारी भी है. हमारे उपेक्षित छोटे शहरों में उम्मीद जगेगी, सुरक्षा और संभावनाएं बढ़ेंगी. ट्रंप ने कहा कि जब से आठ नवंबर को परिणामों की घोषणा हुई, तब से लेकर अब तक स्टॉक मार्केट में तीन ट्रिलियन डॉलर की तेजी आयी है. यह एक रिकॉर्ड है.

ट्रंप ने कहा कि हमने गैर-सैनिक और गैर-जरूरी फेडरल कर्मचारियों की नियुक्तियों पर फिलहाल रोक लगा दी है. हमने सरकार में व्याप्त भ्रष्टाचार को साफ करने के लिए पांच साल तक लॉबिंग पर रोक लगा दी है. कीस्टोन और डकोटा एक्सेस पाइपलाइन का काम फिर शुरू होगा. उन्होंने कहा कि हमने ऐसे ट्रांस-पैसिफिक समझौतों से अमेरिका को वापस कर लिया है, जिससे यहां पर नौकरियों को नुकसान हुआ है. अपने नागरिकों की रक्षा करना हमारा कर्तव्य है. ट्रंप ने कहा कि मैंने न्याय विभाग को कहा है कि एक टास्क फोर्स तैयार करें, जिससे हिंसक अपराधों में कमी आये. हम उन रास्तों को बंद करेंगे, जहां से देश में ड्रग्स आती है और हमारे युवाओं को जहर दिया जा रहा है.

Next Article

Exit mobile version