19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

…जब पार्टी में विरोध से आहत हो मंच पर ही अखिलेश के सामने फूट-फूटकर रोये सपा प्रत्याशी

लखनऊ : उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनावों में देवरिया की बरहज सीट से समाजवादी पार्टी के उम्मीदवार पार्टी अध्यक्ष और मुख्यमंत्री अखिलेश यादव के सामने मंच पर ही फूट-फूटकर रोने लगे. उनकी इस हरकत के बाद पार्टी के कार्यकर्ताओं ने उन्हें किसी तरह मंच से हटाया. उनकी इस सीट पर शनिवार को मतदान होना है. दरअसल, […]

लखनऊ : उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनावों में देवरिया की बरहज सीट से समाजवादी पार्टी के उम्मीदवार पार्टी अध्यक्ष और मुख्यमंत्री अखिलेश यादव के सामने मंच पर ही फूट-फूटकर रोने लगे. उनकी इस हरकत के बाद पार्टी के कार्यकर्ताओं ने उन्हें किसी तरह मंच से हटाया. उनकी इस सीट पर शनिवार को मतदान होना है. दरअसल, बरहज सीट पर पहले से घोषित एक अन्य उम्मीदवार गेंदालाल का टिकट काटकर समाजवादी पार्टी ने पीडी तिवारी को प्रत्याशी घोषित किया है, लेकिन उन्हें टिकट दिये जाने के बाद से ही पार्टी के अंदर ही पुरजोर विरोध किया रहा है. उनके समर्थकों का कहना है कि इससे वह काफी परेशान हैं.

एनडीटीवी की रिपोर्ट के मुताबिक, पीडी तिवारी के समर्थन में मुख्यमंत्री अखिलेश यादव बरहज विधानसभा के भलुवनी कस्बे में एक चुनावी जनसभा को संबोधित करने पहुंचे थे. उम्मीदवार के रोने से पहले अखिलेश ने उन्हें धन्यवाद भी दिया. इसके बाद जब तिवारी भाषण देने आये, तो कुछ ही सेकंड बाद फूट-फूटकर रोने लगे. इसके बाद सभा में मौजूद पार्टी के कार्यकर्ता उन्हें मंच से उतारकर किनारे ले गये.

तिवारी के पहले गेंदालाल को मिला था टिकट

सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, समाजवादी पार्टी ने पीडी तिवारी से पहले बरहज विधानसभा से गेंदालाल को उम्मीदवार बनाया था. बाद में टिकट काटकर मुख्यमंत्री व विधानसभा अध्यक्ष माता प्रसाद पांडेय के करीबी पीडी तिवारी को टिकट दिया गया. इसका पुराने प्रत्याशी ने भी इसका विरोध किया था. पीडी तिवारी समाजवादी पार्टी की युवा इकाई से जुड़े थे. वह अखिलेश के करीबी रहे हैं. इस चुनावी जनसभा में अखिलेश यादव ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर हमला करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री हमसे झगड़ा कर रहे हैं. इतनी बड़ी सीट है उनके पास. हमने तो एक सभा में कहा कि अगर उस सीट पर आपका दिल नहीं लग रहा है, तो चलो उस सीट पर हम लोग अदला-बदली कर लेते हैं. यह छोटा-मोटा चुनाव नहीं है.

खुद को ही जूता मार रहा है ये प्रत्याशी

इस चुनाव में समाजवादी पार्टी का एक ऐसा भी प्रत्याशी भी है, जो खुद को ही जूते मार रहा है. पिछले दो विधानसभा चुनाव हारने वाले बुलंदशहर से उम्मीदवार शूजत आलम खुद को जूते मारकर मतदाताओं से अपनी पुरानी गलतियों के लिए माफी मांग रहे हैं. उनका इलाके में बसपा के उम्मीदावार से मुकाबला है. वह लोगों से भरो हमारी झोली की अपील कर रहे हैं. सात चरणों के मतदान पूरे होने के बाद 11 मार्च को नतीजे घोषित किये जायेंगे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें