गाजीपुर में बोले अखिलेश- साइक‌िल के हैंडल पर है कांग्रेस का हाथ, घबरा गए हैं पीएम मोदी

लखनऊ : गाजीपुर में चुनावी जनसभा को संबोधित करने पहुंचे मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने भाजपा और बसपा को आड़े हाथ लिया. उन्होंने कहा कि विपक्षियों के भाषणों को देखकर मैं कह सकता हूं, अभी तक सबसे आगे समाजवादी लोग चल रहे हैं. कानून व्यवस्था को लेकर उठ रहे सवाल पर अखिलेश ने कहा कि यूपी-100 […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 3, 2017 1:08 PM

लखनऊ : गाजीपुर में चुनावी जनसभा को संबोधित करने पहुंचे मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने भाजपा और बसपा को आड़े हाथ लिया. उन्होंने कहा कि विपक्षियों के भाषणों को देखकर मैं कह सकता हूं, अभी तक सबसे आगे समाजवादी लोग चल रहे हैं.

कानून व्यवस्था को लेकर उठ रहे सवाल पर अखिलेश ने कहा कि यूपी-100 शुरू होने का बाद से घटनास्थल पर 10 से 15मिनट के अंदर पुलिस पहुंच रही है. यह काफी कारगर साबित हो रही है. इससे अपराध में कमी आई है. केंद्र की सरकार पर हमला करते हुए उन्होंने कहा कि केंद्र में नरेंद्र मोदी की अगुवाई में 3 साल से सरकार है, वो पहले 3 साल का हिसाब दें, फिर मैं 5साल का हिसाब दूंगा. फिर जनता खुद हिसाब कर ले किसका काम बोलता है… उन्होंने कहा कि हम समाजवादी लोगों ने जमीन पर काम किया है.

बसपा पर हमला करते हुए अखिलेश ने कहा कि बीएसपी ने 5 साल के काम में खजाने को बर्बाद करने का काम किया था. बसपा में नोट लेकर टिकट दिया जाता है. यह सभी जानते हैं क्योंकि खुद उनके नेता इस बात को कबूल कर चुके हैं जिन्होंने पार्टी छोड़ी है. आगे उन्होंने कहा कि बसपा से आपलोग बचकर रहना क्योंकि यह कब भाजपा के साथ हाथ मिला ले पता नहीं…

अखिलेश ने कहा कि आने वाले समय में सभी गरीब परिवार की महिलाओं को समाजवादी पेंशन से जोड़ेंगे, अभी 55 लाख को पेंशन मिल रही है. आने वाले समय में युवाओं के लिए प्रशिक्षण की व्यवस्था करेंगे, ताकि नौकरी-रोजगार मिल सके. उन्होंने कहा कि हमनें यहां तक किया है कि पुलिस की भर्ती में कोई परीक्षा नहीं होगी. 10वीं, 12वीं के मार्कशीट लाओ, दौड़कर दिखाएं और पुलिस में भर्ती हो जायेगी.

पीएम मोदी पर हमला करते हुए अखिलेश ने कहा कि हमारा काम बोलता है, प्रधानमंत्री जी का काम न करने वाला कारनामा बोलता है. प्रधानमंत्री जी जिस समय नकल की बात कर रहे थे, उनके साथ मंच पर नकल माफिया बैठा हुआ था. उन्होंने कहा कि गाजीपुर के लिए सबसे बड़ा काम समाजवादी लोग करने जा रहे हैं. पूर्वांचल एक्सप्रेस वे को हम गाजीपुर तक ला रहे हैं. गाजीपुर तक के एक्सप्रेसवे को हम 30 माह में बनाएंगे. पूर्वांचल एक्सप्रेसवे पर भी लड़ाकू विमान उतारकर उद्घाटन करेंगे.

गंठबंधन को लेकर अखिलेश ने कहा कि ये दो युवाओं का गठबंधन, जो प्रदेश और देश की राजनीति बदलेगी. उन्होंने कहा कि साइक‌िल के हैंडल पर कांग्रेस का हाथ लग गया है जिसके कारण प्रधानमंत्री जी साइकिल से घबरा गए हैं. इसीलिए इतने मंत्री लेकर आए हैं.

Next Article

Exit mobile version