22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव : छठे चरण में मात्र 57.03% मतदान, मणिपुर में पहले चरण के लिए जमकर पड़े वोट

6:15 PM :उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव : छठे चरण में मात्र 57.03% मतदान, मणिपुर में पहले चरण के लिए 84 % वोट 5:25 PM :यूपी में छठे चरण का और मणिपुर में पहले चरण का मतदान समाप्‍त 4:45 PM : उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव में छठे चरण के मतदान के तहत अपराह्न तीन बजे तक […]

6:15 PM :उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव : छठे चरण में मात्र 57.03% मतदान, मणिपुर में पहले चरण के लिए 84 % वोट

5:25 PM :यूपी में छठे चरण का और मणिपुर में पहले चरण का मतदान समाप्‍त

4:45 PM : उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव में छठे चरण के मतदान के तहत अपराह्न तीन बजे तक 48. 73 प्रतिशत लोगों ने अपने मताधिकार का इस्तेमाल किया. इस चरण में 49 विधानसभा सीटों के लिए मतदान हो रहा है.

उत्तर प्रदेश के मुख्य निर्वाचन अधिकारी के कार्यालय से मिली जानकारी के अनुसार, ‘‘तीन बजे तक लगभग 48. 73 प्रतिशत लोगों ने मतदान किया. मतदान शांतिपूर्वक चल रहा है और कहीं से किसी अप्रिय घटना की खबर नहीं है.’ छठे चरण में नेपाल से सटे महराजगंज और कुशीनगर के साथ-साथ गोरखपुर, देवरिया, आजमगढ़, मऊ तथा बलिया जिलों में सुबह सात बजे मतदान शुरू हो गया जो शाम पांच बजे तक चलेगा.

3:25 PM : उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के छठे चरण में पूर्वांचल के सात जिलों की 49 सीटों के लिये आज अपराह्न एक बजे तक औसतन करीब 38 फीसद वोट पड़े. निर्वाचन आयोग के अनुसार छठे चरण में नेपाल से सटे महराजगंज और कुशीनगर के साथ-साथ गोरखपुर, देवरिया, आजमगढ़, मउ तथा बलिया जिलों में आमतौर पर शांतिपूर्ण माहौल में अपराह्न एक बजे तक औसतन 37.85 प्रतिशत मतदान हुआ.

मतदान सुबह सात बजे शुरू हो गया, जो शाम पांच बजे तक चलेगा. जो भी मतदाता शाम पांच बजे तक मतदान केंद्र में आ जाएंगे, उन्हें वोट करने दिया जाएगा. मतदान शांतिपूर्ण तरीके से चल रहा है और कहीं से किसी अप्रिय घटना की खबर नहीं है.

छठे चरण में 77 लाख 84 हजार महिलाओं समेत करीब एक करोड़ 72 लाख 86 हजार 327 मतदाता 63 महिलाओं सहित कुल 635 प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला कर सकेंगे. इसके लिये 10 हजार 820 मतदान केंद्र तथा 17 हजार 926 मतदेय स्थल बनाये गये हैं. इनमें से 1186 मतदान केंद्रों को संवेदनशील माना गया है.

मतदान को स्वतंत्र एवं निष्पक्ष ढंग से सम्पन्न कराने के लिये पर्याप्त संख्या में पुलिस तथा केंद्रीय बल तैनात किया गया है. वर्ष 2012 में इन सीटों में से सपा ने 27, बसपा ने नौ, भाजपा ने सात तथा कांग्रेस ने चार सीटें जीती थी, जबकि दो सीटें अन्य के खाते में गयी थीं.

इस चरण में सबसे ज्यादा 23 उम्मीदवार गोरखपुर सीट पर मैदान में हैं, जबकि सबसे कम सात-सात उम्मीदवार आजमगढ़ सदर तथा मउ जिले की मोहम्मदाबाद गोहना सीट से किस्मत आजमा रहे हैं. इस चरण की मतदान प्रक्रिया पर नजर रखने के लिये 2007 माइक्रो आब्जर्वर, 1221 सेक्टर मजिस्ट्रेट, 123 जोनल मजिस्ट्रेट तथा 139 स्टैटिक मजिस्ट्रेट तैनात किये गये हैं. इसके अलावा 48 जनरल आब्जर्वर, 12 व्यय प्रेक्षक तथा पांच पुलिस पर्यवेक्षकों की भी तैनाती की गयी है.

3.13 PM : मणिपुर में पहले चरण के लिए मतदान समाप्‍त

1.46 PM : मणिपुर में 1 बजे तक 69 फीसद मतदान

1.45 PM : यूपी में एक बजे तक 37.85 फीसद मतदान

12.55 PM : गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने कहा, अब तो चुनावी विशेषज्ञ भी मानते हैं कि यूपी में पूर्ण बहुमत की सरकार बनेगी

11.57 AM : यूपी में 11 बजे तक 23.28 फीसद मतदान

11.31 AM : मणिपुर में 11 बजे तक 43 फीसद मतदान

11.28 AM : समाजवादी पार्टी और कांग्रेस को जनता के बीच यह कहना चाहिए कि गायत्री प्रजापति को वोट देना उनकी गलती है वह उनका समर्थन नहीं करते – वेंकैया नायडु

10.48 AM : मणिपुर में सुबह 9 बजे तक 21 फीसद मतदान निर्वाचन आयोग ने कहा कि अभी तक कोई भी अप्रिय घटना की खबर नहीं है. मतदान केंद्रों पर मतदाताओं की लंबी कतारें दिख रही हैं और इनमें बडी संख्या में महिलाएं भी हैं.इस चरण में कुल 168 उम्मीदवार चुनावी मैदान में हैं.

पहले चरण में 9,28,573 पुरुषों और 9,73,989 महिलाओं समेत 19,02,562 मतदाता मताधिकार का प्रयोग करेंगे। इनमें से नए मतदाता 45,642 हैं. 837 मतदान केंद्र अति संवेदनशील हैं और 529 संवेदनशील हैं.शांतिपूर्ण मतदान कराने के लिए केंद्रीय अर्द्धसैन्य बलों और अन्य राज्यों के सशस्त्र पुलिस बलों की 280 टुकडियों को तैनात किया गया है.

10.22 AM : यूपी में दूसरी पार्टियां लंबे समय तक सत्ता में रही लेकिन कोई बदलाव नहीं ला सकी, अंतिम दो चरण के मतदान हमें बहुमत दिलानायेंगे – आर राठौर

https://twitter.com/ANINewsUP/status/837882562382979072

10.11 AM : इरोम शर्मिला ने डाला वोट

9:56 AM : यूपी में नौ बजे तक रिकॉर्ड 11 फीसदी मतदान

9:00 AM : यूपी के आजमगढ़ में सुबह नौ बजे तक 11 फीसदी मतदान

9:00 AM : मणिपुर में सुबह नौ बजे तक रिकॉर्ड 10 फीसदी मतदाताओं ने की वोटिंग

7:10 AM : गोरखपुर में भाजपा सांसद योगी आदित्यनाथ ने किया मतदान

7:00 AM : उत्तर प्रदेश में छठे चरण में 49 और मणिपुर में पहले चरण में 38 सीटों पर मतदान शुरू

लखनऊ : उत्तर प्रदेश के विधानसभा चुनाव में शनिवार को छठे चरण के लिए 49 सीटों पर मतदान शुरू हो गया है. इसके साथ ही, मणिपुर चुनाव में पहले चरण में 38 सीटों मतदान शुरू हो गया है. इन दोनों जगहों पर सुबह सात बजे से ही मतदान शुरू हो गया है, जो शाम को पांच बजे तक चलेगा. इन दोनों राज्यों में मतदान करने के लिए सुबह से ही मतदाताओं की कतारें लगनी शुरू हो गयी है. मणिपुर में मानवाधिकार कार्यकर्ता इरोम शर्मिला मैदान में हैं. उत्तर प्रदेश के गोरखपुर में भाजपा सांसद योगी आदित्यनाथ ने सुबह-सुबह अपने मताधिकार का प्रयोग किया.

उत्तर प्रदेश के छठे चरण में सपा संस्थापक मुलायम सिंह यादव के लोकसभा क्षेत्र आजमगढ़ के अलावा नेपाल से सटे महराजगंज और कुशीनगर के साथ-साथ गोरखपुर, देवरिया, आजमगढ़, मऊ और बलिया जिलों में उम्मीदवारों की किस्मत का फैसला होगा. वहीं, मणिपुर में इंफाल पूर्व, इंफाल पश्चिम, विष्णुपुर और पहाड़ी जिलों छुरचंदपुर एवं कांगपोकपी में लोग मताधिकार का प्रयोग कर रहे हैं.

उत्तर प्रदेश में 63 महिला उम्मीदवारों के भाग्य का होगा फैसला

उत्तर प्रदेश के छठे चरण में 77 लाख 84 हजार महिलाओं समेत करीब एक करोड़ 72 लाख 86 हजार 327 मतदाता 63 महिलाओं सहित कुल 635 प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला कर सकेंगे. इसके लिए 10 हजार 820 मतदान केन्द्र तथा 17 हजार 926 मतदेय स्थल बनाए गए हैं, इनमें से 1186 मतदान केन्द्रों को संवेदनशील माना गया है.

मणिपुर में 168 उम्मीदवारों की किस्मत पेटी में होगी बंद

उत्तर पूर्वी राज्य मणिपुर में पहले चरण के चुनाव के लिए 1,643 मतदान केंद्र स्थापित किए गए हैं. इस चरण में कुल 168 उम्मीदवार चुनाव मैदान में होंगे, जिनकी किस्मत का फैसला 19,02,562 मतदाता करेंगे. इस मतदाताओं में 9,28,562 पुरुष और 9,73,989 महिलाएं हैं, जबकि नए मतदाताओं की संख्या 45,642 है.

कुल 60 सदस्यीय विधानसभा के लिए चुनाव की दौड़ में शामिल सभी राजनीतिक पार्टियों ने अपना चुनाव प्रचार मुख्यत: यूनाइटेड नगा काउंसिल द्वारा लागू आर्थिक नाकेबंदी और इसे तोड़ने में राज्य सरकार की नाकामी पर फोकस किया है. कथित विकास की कमी, बड़े पैमाने पर भ्रष्टाचार, कोषों का दुरुपयोग और राज्य में बिगड़ती कानून व्यवस्था जैसे मुद्दों को भी राजनीतिक पार्टियों ने उठाया है.

इरोम शर्मिला भी मैदान में ठोक रही हैं ताल

बहरहाल, पिछले साल अपना अनशन तोड़ पीपल्स रिसर्जेंस एंड जस्टिस अलायंस नामक पार्टी का गठन करने वाली मानवाधिकार कार्यकर्ता इरोम शर्मिला चानू पर सभी की निगाहें हैं. अफ्सपा हटाने की मांग को लेकर इरोम शर्मिला 16 साल से अनशन पर थीं और अब वह चुनाव लड़ रही हैं.

उत्तर प्रदेश में दांव पर लगी है इन दिग्गज प्रत्याशियों की साख

वर्ष 2012 में इन सीटों में से सपा ने 27, बसपा ने नौ, भाजपा ने सात और कांग्रेस ने चार सीटें जीती थी, जबकि दो सीटें अन्य के खाते में गयी थीं. इस चरण में बीजेपी के हिंदुत्ववादी नेता सांसद महंत आदित्यनाथ के संसदीय निर्वाचन क्षेत्र गोरखपुर और माफिया-राजनेता मुख्तार अंसारी के क्षेत्र मऊ और केंद्रीय मंत्री कलराज मिश्र के संसदीय क्षेत्र शामिल हैं.

गोरखपुर में सबसे ज्यादा उम्मीदवार

इस चरण में सबसे ज्यादा 23 उम्मीदवार गोरखपुर सीट पर मैदान में हैं, जबकि सबसे कम सात-सात उम्मीदवार आजमगढ़ सदर तथा मऊ जिले की मोहम्मदाबाद गोहना सीट से किस्मत आजमा रहे हैं. इस चरण की मतदान प्रक्रिया पर नजर रखने के लिए 2007 माइक्रो ऑब्जर्वर, 1221 सेक्टर मजिस्ट्रेट, 123 जोनल मजिस्ट्रेट और 139 स्टैटिक मजिस्ट्रेट तैनात किए गए हैं. इसके अलावा 48 जनरल आब्जर्वर, 12 व्यय प्रेक्षक और पांच पुलिस पर्यवेक्षकों की भी तैनाती की गयी है.

छठे चरण में होने वाले चुनाव में प्रमुख उम्मीदवारों में बसपा छोड़कर भाजपा में आये स्वामी प्रसाद मौर्य (पडरौना), भाजपा के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष सूर्य प्रताप शाही (देवरिया), पूर्व मुख्यमंत्री राम नरेश यादव के बेटे श्याम बहादुर यादव (फूलपुर पवई), सपा छोड़कर बसपा में शामिल हुए पूर्व मंत्री अम्बिका चौधरी (फेफना) और नारद राय (बलिया सदर) शामिल हैं.

इसके अलावा, मऊ से बाहुबली विधायक मुख्तार अंसारी, उनके बेटे अब्बास अंसारी (घोसी) की परीक्षा भी इसी चरण में होगी. प्रदेश का विधानसभा चुनाव सात चरणों में होगा.

आखिरी चरण का चुनाव आठ मार्च को होगा. नतीजे 11 मार्च को आयेंगे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें