माया का मोदी पर तंज, जनता ने गोद लिये बाहरी बेटे को गुजरात भेजने का मन बना लिया है

वाराणसी : उत्तर प्रदेश विधानसभा का चुनाव अब आखिरी दौर पर है. इधर तमाम राजनीतिक पार्टियां अपनी ताकत वाराणसी चुनाव में झोंक दिया है. आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वाराणसी में रोड़ शो किया. इसके बाद राहुल गांधी और अखिलेश यादव ने संयुक्‍त रूप से रोड़ शो किया. मोदी,राहुल और अखिलेश के बाद बीएसपी सुप्रिमो […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 4, 2017 3:54 PM

वाराणसी : उत्तर प्रदेश विधानसभा का चुनाव अब आखिरी दौर पर है. इधर तमाम राजनीतिक पार्टियां अपनी ताकत वाराणसी चुनाव में झोंक दिया है. आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वाराणसी में रोड़ शो किया. इसके बाद राहुल गांधी और अखिलेश यादव ने संयुक्‍त रूप से रोड़ शो किया.

मोदी,राहुल और अखिलेश के बाद बीएसपी सुप्रिमो मायावती कहां पीछे रहने वाली थीं. उन्‍होंने वाराणसी के रोहनिया में एक जनसभा को संबोधित किया. उन्‍होंने अपनी जनसभा में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर जमकर हमला बोला. उन्‍होंने कहा, जनता गोद लिये बाहरी बेटे को अब गुजरात भेजने का मन बना लिया है और लोग अपनी बेटी की पूर्ण बहुमत की सरकार बनाएंगे.

काशी के पूजारी प्रधानमंत्री मोदी को आशीर्वाद नहीं देंगे क्‍योंकि वे लोग काफी दुखी हैं. नोटबंदी ने सभी को परेशान कर दिया है. हो सके इस बार वे लोग भी मोदी को वोट न दें. मायावती ने भाजपा पर तंज कसते हुए कहा, भाजपा ने जितने वादे किये थे उसका एक चौथाई हिस्‍सा भी काम नहीं किया है. वाराणसी खुद मोदी के काम न करने का गवाह है. मोदी सरकार ने स्‍मार्ट सीटी बनाने का लोगों को कोरा सपना दिखाया. वाराणसी में मोदी ने खदु सफाई का विड़ा उठाया था न लेकिन उसका क्‍या असर हुआ. चारों तरफ गंदगी फैली रहती है. सफाई अभियान का कोई असर नहीं है.
मायावती ने कहा, मोदी जी ने प्रधानमंत्री बनने से पहले जनता से वादा किया था कि अगर भाजपा की सरकार केंद्र में बनती है तो फिर देश के एक-एक जनता के खाते में वो 15-15 लाख रुपये जमा कराएंगे. क्‍या किसी के भी खाते में एक भी रुपये मादी सरकार ने डलवाये क्‍या. भाजपा सरकार ने नोटबंदी का जनपीडादायी फैसला लिया. जिससे आम आदमी काफी परेशान हो गयी और मोदी जी ने नोटबंदी से पहले ही अपने लोगों के कालेधन को ठीकाने लगा दिया. राजनीतिक स्‍वार्थ के लिए मोदी ने नोटबंदी का फैसला लिया.
मायावती ने कहा, मोदी सरकार के कार्यकाल में अल्‍पसंख्‍यओं और पिछड़ों का शोषण बढ़ा है. मोदी सरकार आरएसएस के एजेंड़े पर काम कर रही है. नरेंद्र मोदी सरकार हमलोगों से आरक्षण का हक भी ले लेना चाहती है. आरक्षण खत्‍म करने की साजिश कर रही है मोदी सरकार. मौका पाते ही आरक्षण को खत्‍म कर देगी, प्रभावहीन कर देगी.

Next Article

Exit mobile version