यूपी में पीएम मोदी लड़ रहे हैं ”नाक की लड़ाई”, वाराणसी में आज दूसरे दिन भी रोड शो
नयी दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी उत्तर प्रदेश में ‘नाक की लड़ाई’ लड़ने में जुटे हैं. पीएम मोदी आखिरी चरण के मतदान से पहले तीन दिन अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी में प्रचार करके 40 सीटों का चक्रव्यूह रचने में लगे हुए हैं इसी क्रम में आज वे यहां दूसरे दिन रोड शो करेंगे. प्रदेश में चुनाव […]
नयी दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी उत्तर प्रदेश में ‘नाक की लड़ाई’ लड़ने में जुटे हैं. पीएम मोदी आखिरी चरण के मतदान से पहले तीन दिन अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी में प्रचार करके 40 सीटों का चक्रव्यूह रचने में लगे हुए हैं इसी क्रम में आज वे यहां दूसरे दिन रोड शो करेंगे. प्रदेश में चुनाव प्रचार खत्म होने में सिर्फ एक दिन बचे हैं और पीएम मोदी आज फिर अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी के जरिए सारे पूर्वांचल का दिल जीतने निकलेंगे.
भाजपा नेताओं का कहना है कि मोदी रविवार कोरोड शो में ज्यादा क्षेत्र में घूमेंगे तथा स्थानीय प्रत्याशी उनके साथ मौजूद होंगे. इससे पहले शनिवार को दिन में पीएम मोदी ने अपने मेगा रोडशो के दौरान काशी विश्वनाथ और काल भैरव के मंदिरों में पूजा की.
रविवार को दो चरणों में होगा रोड शो
रोड शो का पहला चरण
रोड शो के पहले चरण की बात करें तो वे 5 किलोमीटर के पहले चरण की शुरुआत दोपहर 3 बजे पुलिस लाइन से करेंगे. यह रोड शो पांडेय पुर चौराहा, हुकुलगंज, चौकाघाट, तेलियाबाग, पटेल धर्मशाला, सिंह मेडिकल चौराहा और सरदार पटेल चौराहा होते हुए शाम साढ़े पांच बजे काशी विद्यापीठ के खेल मैदान पहुंचेगा जहां प्रधानमंत्री मोदी एक जनसभा को संबोधित करेंगे.
रोड शो का दूसरा चरण
रोड शो के दूसरे चरण की बात करें तो पीएम मोदी के रोड शो का दूसरा चरण देर शाम साढ़े सात बजे काशी विद्यापीठ से ही शुरू होगा और मलदहिया में पटेल मूर्ति, सिगरा रथयात्रा और महमूरगंज होते हुए डीएलडब्ल्यू पहुंचेगा. यहां वे मोदी शहर के कुछ नामचीन लोगों से मुकलाकात करेंगे और रात्रि विश्राम करेंगे. इसका अर्थ हुआ कि आज मोदी वाराणसी में ही रुकेंगे. प्रधानमंत्री रविवार रात वाराणसी में ही रहेंगे और उसके अगले दिन विभिन्न कार्यक्रमों में भाग लेंगे.