16.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कंसास के बाद केंट गोलीबारी की जांच भी एफबीआई को सौंपी गयी

वाशिंगटन : भारतीय मूल के सिख व्यक्ति को गोली मारने की घटना की जांच एफबीआई करेगा. हमलावर गोली मारने से पहले ‘‘अपने देश वापस जाओ” चिल्ला रहा था. भारतीय मूल के अमेरिकी दीप राय (39) को शुक्रवार को उनके घर के बाहर नकाब पहने एक व्यक्ति ने गोली मार दी थी. एफबीआई ने इस ‘संभावित […]

वाशिंगटन : भारतीय मूल के सिख व्यक्ति को गोली मारने की घटना की जांच एफबीआई करेगा. हमलावर गोली मारने से पहले ‘‘अपने देश वापस जाओ” चिल्ला रहा था. भारतीय मूल के अमेरिकी दीप राय (39) को शुक्रवार को उनके घर के बाहर नकाब पहने एक व्यक्ति ने गोली मार दी थी. एफबीआई ने इस ‘संभावित नफरत से प्रेरित अपराध’ की जांच शुरू कर दी है.

एफबीआई सीएटल के प्रवक्ता एयन डाईटरीच ने कहा, कि सीएटल एफबीआई साझा जांच के जरिये गोलीबारी मामले में केंट पुलिस विभाग की सहायता कर रही है. उन्होंने कहा, कि एफबीआई संभावित घृणा अपराधों की जांच करने को प्रतिबद्ध है और हम सीएटल क्षेत्र में सभी समुदायों के हमारे सहयोगियों के साथ काम करना जारी रखेंगे.

आपको बता दें कि कंसास में पिछले सप्ताह हुयी गोलीबारी की घटना की जांच भी एफबीआई कर रहा है. उसमें 51 वर्षीय पूर्व नौसैनिक एडम पुरिन्टन ने 32 वर्षीय भारतीय इंजीनियर श्रीनिवास कुचिभोटला की गोली मारकर हत्या कर दी थी. इस घटना में उनका दोस्त आलोक मदसानी भी घायल हो गया था. पुरिन्टन भी गोलीबारी करते समय ‘मेरे देश से निकल जाओ’ चिल्ला रहा था.

इसबीच भारतीय मूल के अमेरिकी कांग्रेस के सदस्य अमी बेरा ने केंट में भारतीय मूल के सिख व्यक्ति को गोली मारने की घटना की निंदा करते हुये कहा कि घृणा से प्रेरित अपराध बढते जा रहे हैं. केंट गोलीबारी की निंदा करते हुये बेरा ने एक बयान में कहा, कि अप्रवासियों का राष्ट्र होने के नाते हम जिस भी चीज के पक्ष में खडे हैं, यह अपराध हर उस बात के खिलाफ आक्रोश का नतीजा है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें