13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कोरियाई प्रायद्वीप में बढ़ा तनाव, अमेरिकी एंटी बैलिस्टिक मिसाइल सिस्टम तैनात

वाशिंगटन : उत्तर कोरिया द्वारा मिसाइलों के परीक्षण के बाद कोरियाई प्रायद्वीप में लगातार तनाव में वृद्ध‍ि हो रही है. प्राप्त जानकारी के अनुसार अमेरिका ने दक्षिण कोरिया की सुरक्षा के लिए एंटी बैलिस्टिक मिसाइल सिस्टम की तैनाती कर दी है. अमेरिकी सेना ने उत्तर कोरिया द्वारा मिसाइल परीक्षण किये जाने के बाद दक्षिण कोरिया […]

वाशिंगटन : उत्तर कोरिया द्वारा मिसाइलों के परीक्षण के बाद कोरियाई प्रायद्वीप में लगातार तनाव में वृद्ध‍ि हो रही है. प्राप्त जानकारी के अनुसार अमेरिका ने दक्षिण कोरिया की सुरक्षा के लिए एंटी बैलिस्टिक मिसाइल सिस्टम की तैनाती कर दी है. अमेरिकी सेना ने उत्तर कोरिया द्वारा मिसाइल परीक्षण किये जाने के बाद दक्षिण कोरिया में बैलिस्टिक मिसाइल सिस्टम तैनात की है. अमेरिकी प्रशांत कमान ने यह जानकारी सार्वजनिक की है.

आपको बता दें कि परमाणु हथियारों से लैस उत्तर कोरिया ने कल चार मिसाइलें प्रक्षेपित की थीं और उसने कहा था कि ये प्रक्षेपण जापान में अमेरिकी सैन्य अड्डों पर हमले के प्रशिक्षण का हिस्सा थे. इनमें से तीन मिसाइलें जापान के बहुत निकट आ गई थीं. उत्तर कोरिया की ओर से प्रक्षेपण के बाद अमेरिकी प्रशांत कमान ने यह घोषणा की.

अमेरिकी प्रशांत कमान ने एक बयान में कल कहा कि टर्मिनल हाई एल्टीट्यूड एरिया डिफेंस (थाड) प्रणाली की तैनाती ‘‘कई परतों वाली मिसाइल रक्षा प्रणाली में योगदान देगी और इससे उत्तर कोरियाई मिसाइल खतरों से अमेरिका-आरओके गठबंधन की रक्षा व्यवस्था मजबूत होगी.’

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें