सीरिया में अमेरिका नीत गठबंधन सेना के हमले में 14 बच्चों, महिलाओं समेत 23 की मौत

बेरुत : इस्लामिक स्टेट समूह के कब्जे वाले उत्तर सीरिया के एक गांव में हवाई हमलों में 14 बच्चों एवं महिलाओं समेत 23 आम नागरिकों की मौत हो गयी. समझा जा रहा है कि अमेरिका की अगुवाई वाली गठबंधन सेना ने ये हवाई हमला किया था. सीरियन आब्जर्वेटरी फॉर ह्यमन राइट्स के रमी अब्दुल रहमान […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 9, 2017 8:13 PM

बेरुत : इस्लामिक स्टेट समूह के कब्जे वाले उत्तर सीरिया के एक गांव में हवाई हमलों में 14 बच्चों एवं महिलाओं समेत 23 आम नागरिकों की मौत हो गयी. समझा जा रहा है कि अमेरिका की अगुवाई वाली गठबंधन सेना ने ये हवाई हमला किया था.

सीरियन आब्जर्वेटरी फॉर ह्यमन राइट्स के रमी अब्दुल रहमान ने बताया, ‘‘मध्यरात्रि के बाद अल-मताब गांव में हमला किया गया और संभवत: इसे गठबंधन सेना ने अंजाम दिया.” अल-मताब राका के निकट की एक प्रमुख सडक के पास का गांव है. इस हमले में कम से कम आठ बच्चों और छह महिलाओं की मौत हो गई.

Next Article

Exit mobile version