दक्षिण सूडान में बढ़ रहा है जनसंहार का ख़तरा
संयुक्त राष्ट्र ने एक रिपोर्ट में कहा है कि दक्षिण सूडान जनसंहार के कगार पर है. मानवाधिकारों के लिए संयुक्त राष्ट्र के आयोग ने सरकारी सेना और विद्रोहियों पर नस्लीय आधार पर लोगों को निशाना बनाने का आरोप लगाया है. यूएन का कहना है कि गृहयुद्ध की आड़ में नस्लीय हिंसा की जा रहा है. […]
संयुक्त राष्ट्र ने एक रिपोर्ट में कहा है कि दक्षिण सूडान जनसंहार के कगार पर है. मानवाधिकारों के लिए संयुक्त राष्ट्र के आयोग ने सरकारी सेना और विद्रोहियों पर नस्लीय आधार पर लोगों को निशाना बनाने का आरोप लगाया है.
यूएन का कहना है कि गृहयुद्ध की आड़ में नस्लीय हिंसा की जा रहा है. लेकिन सरकार ने इस आरोप से इंकार किया है. बीबीसी को अफ़्रीका संवाददाता एलिस्टेयर लीथहैड ने हिंसा से प्रभावित क़स्बे येई के दौरे के बाद ये रिपोर्ट भेजी है.