पाकिस्तान में मैसेंजर ऐप्स का प्रयोग कर रहा है आईएसआईएस

इस्लामाबाद : पाकिस्तान में इस्लामिक स्टेट अधिकारियों को चकमा देने और पकड से बचने के लिए आपसी बातचीत में मेसेंजर ऐप्प का उपयोग कर रहा है. ‘द एक्सप्रेस ट्रिब्यून’ के अनुसार एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि आईएस उग्रवादी मोबाइल फोन जैसे पारंपरिक संचार चैनलों के बजाय ‘टेलीग्राम मेसेंजर ऐप्प’ का उपयोग कर रहे हैं […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 10, 2017 5:20 PM

इस्लामाबाद : पाकिस्तान में इस्लामिक स्टेट अधिकारियों को चकमा देने और पकड से बचने के लिए आपसी बातचीत में मेसेंजर ऐप्प का उपयोग कर रहा है. ‘द एक्सप्रेस ट्रिब्यून’ के अनुसार एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि आईएस उग्रवादी मोबाइल फोन जैसे पारंपरिक संचार चैनलों के बजाय ‘टेलीग्राम मेसेंजर ऐप्प’ का उपयोग कर रहे हैं और अब तक उनकी यह रणनीति सफल साबित हुई है.

अधिकारी ने बताया कि ऐप्प संचार करने के मामले में उग्रवादियों के लिए फायदेमंद साबित हुआ है और इसकी सबसे महत्वपूर्ण विशिष्टता यह है कि यह अपने आप खत्म कर दिया जा सकता है. अधिकारी ने बताया कि कासिद के मार्फत जुबानी पैगाम भेजने का तरीका छोड दें तो यह ऐप्प संचार का एकमात्र तरीका है. उन्होंने बताया कि पुलिस और सुरक्षा बलों के पास अभी ऐसी कोई प्रौद्योगिकी नहीं है कि इस ऐप्प के संचार को बीच में सुना जा सके.

Next Article

Exit mobile version