वाशिंगटन : एक अमेरिकी जनरल ने चेतावनी दी है कि भारत-पाक के बीच परंपरागत संघर्ष परमाणु हमले में बदल सकता है क्योंकि पाकिस्तान स्थित आतंकवादियों द्वारा हमला और उस पर भारत की प्रतिक्रिया से ‘गलत अनुमान’ की संभावना बढ जाती है. सीनेट की शक्तिशाली सशस्त्र सेवा समिति के समक्ष गवाही देते हुए अमेरिका की सेंट्रल कमांड या सेंटकॉम के कमांडर जनरल जोसफ वोटल ने कहा कि भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव लगातार बरकरार है.
वोटल ने अमेरिकी सीनेटरों को कल बताया, ‘पाकिस्तान में भारत केंद्रित आतंकवादियों के खिलाफ पर्याप्त कार्रवाई नहीं किये जाने को लेकर भारत चिंतित है और इस साल भारतीय क्षेत्र में हुए आतंकी हमले के जवाब में उसने सैन्य प्रतिक्रिया भी की थी.’
उन्होंने कहा, ‘हमारा आकलन है कि इस तरह के हमले और उनकी संभावित प्रतिक्रियाओं से दोनों देशों द्वारा गलत अनुमान की आशंका काफी बढ़ जाती है.’ वोटल ने कहा, ‘इसके साथ ही भारत की पाकिस्तान को ‘कूटनीतिक रूप से अलग-थलग’ करने की सार्वजनिक नीति ने संबंधों को सुधारने की राह और बाधित कर दी.
यह खास तौर पर परेशान करने वाला है क्योंकि भारत और पाकिस्तान के बीच परंपरागत संघर्ष परमाणु जंग में तब्दील हो सकता है क्योंकि दोनों देश परमाणु हथियार संपन्न है.’