13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पाकिस्‍तान ने अपने हथियारों के भंडार में चीनी वायु रक्षा प्रणाली को किया शामिल

इस्लामाबाद : पाकिस्तान ने आज चीन में बनी सतह से हवा मिसाइल रक्षा प्रणाली को अपने शस्त्रागार में शामिल करते हुए कहा कि इससे हवाई रक्षा और बढ़ती चुनौतियों के मद्देनजर पाक सेना को मजबूती मिलेगी. सेना ने एक बयान में कहा, ‘पाकिस्तान सेना ने कम से मध्यम ऊंचाई वाली वायु रक्षा प्रणाली (लोमैड्स) एलवाई […]

इस्लामाबाद : पाकिस्तान ने आज चीन में बनी सतह से हवा मिसाइल रक्षा प्रणाली को अपने शस्त्रागार में शामिल करते हुए कहा कि इससे हवाई रक्षा और बढ़ती चुनौतियों के मद्देनजर पाक सेना को मजबूती मिलेगी. सेना ने एक बयान में कहा, ‘पाकिस्तान सेना ने कम से मध्यम ऊंचाई वाली वायु रक्षा प्रणाली (लोमैड्स) एलवाई 80 को शामिल किया है.’

सेना प्रमुख जनरल कमर जावेद बाजवा इस मौके पर रावलपिंडी में सेना के प्रेक्षागृह में आयोजित समारोह के मुख्य अतिथि थे. एलवाई-80 एक चीनी सचल वायु रक्षा प्रणाली है जो कम और मध्यम ऊंचाई पर उड़ने वाले कई लक्ष्यों का पीछा कर उन्हें नष्ट करने में सक्षम है.

जनरल बाजवा ने कहा, ‘एलवाई-80 लोमैड्स से मौजूदा और उभरती हुई वायु रक्षा चुनौतियों के मुकाबले हमारी प्रतिक्रिया क्षमता बढेगी.’ बाजवा के साथ इस मौके पर आर्मी एयर डिफेंस कमान के कमांडर लेफ्टिनेंट जनरल मुहम्मद जाहिद लतीफ मिर्जा भी मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें