दक्षिणी ब्राजील में तूफान से दो की मौत, 10 लापता और दर्जनों घायल

साओ पाउलो (ब्राजील): दक्षिण ब्राजील में बेतहाशा बारिश और तूफान से दो व्यक्तियों की मौत हो गयी, जबकि 10 से ज्यादा लोग लापता हो गये. स्थानीय टीवी चैनलों के फुटेज में दिखाया गया है कि ब्राजील के दक्षिणी राज्य रियो ग्रांडे की राजधानी सु सुल की गलियों एवं सडकों में बाढ का पानी भरा हुआ […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 13, 2017 11:31 AM

साओ पाउलो (ब्राजील): दक्षिण ब्राजील में बेतहाशा बारिश और तूफान से दो व्यक्तियों की मौत हो गयी, जबकि 10 से ज्यादा लोग लापता हो गये. स्थानीय टीवी चैनलों के फुटेज में दिखाया गया है कि ब्राजील के दक्षिणी राज्य रियो ग्रांडे की राजधानी सु सुल की गलियों एवं सडकों में बाढ का पानी भरा हुआ है.

सरकार ने भी अपनी बेवसाइट पर बाढ वाली एक तस्वीर पोस्ट की है, जिसमें दिखाया गया है कि रात भर के तूफान के कारण वहां के मकान नष्ट हो गये हैं. राज्य सरकार ने एक बयान में बताया कि उसने साओ फ्रांसिस्को डी पाउला में पीडितों के लिये 55,000 डालर की धनराशि भेजी है. यह तूफान से सबसे ज्यादा प्रभावित शहर है. तूफान से यहां दो व्यक्तियों की मौत हो गयी है और 10 लोग लापता हैं, जबकि दर्जनों लोग घायल है. आंधी के कारण यहां के सैकडों घर नष्ट हो गये हैं.

Next Article

Exit mobile version