अकाल की वजह से दो करोड़ लोगों की ज़िंदगी ख़तरे में

अंतरराष्ट्रीय सहायता संस्थाओं ने चेतावनी दी है कि अफ्रीका और मध्य पूर्व में करीब दो करोड़ लोग भुखमरी से पीड़ित है और उन तक मदद पहुंचाने के लिए वक्त खत्म होता जा रहा है. संयुक्त राष्ट्र का कहना है कि नाईजीरिया, दक्षिण सूडान, यमन और सोमालिया में स्थिती इतनी खराब पिछले साठ सालों में कभी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 16, 2017 9:36 AM

अंतरराष्ट्रीय सहायता संस्थाओं ने चेतावनी दी है कि अफ्रीका और मध्य पूर्व में करीब दो करोड़ लोग भुखमरी से पीड़ित है और उन तक मदद पहुंचाने के लिए वक्त खत्म होता जा रहा है. संयुक्त राष्ट्र का कहना है कि नाईजीरिया, दक्षिण सूडान, यमन और सोमालिया में स्थिती इतनी खराब पिछले साठ सालों में कभी नहीं हुई हैं. भ्रष्टाचार और लड़ाई के कारण पिछले दो सालों में अकाल और गहराया है. करीब तीन लाख लोग बिना पानी और खाने के बिमारियों से जूझ रहे हैं. इस रिपोर्ट की कुछ तस्वीरें आपको विचलित कर सकती है.

Next Article

Exit mobile version