घाना में दर्दनाक हादसा, नदी में तैर रहे छात्रों पर गिरे पेड़, 20 की मौत

अकरा : घाना में एक तूफान के दौरान नदी में तैर रहे छात्रों पर पेडों के गिरने से उनके नीचे दबकर 20 छात्रों की मौत हो गई. घाना राष्ट्रीय अग्निशमन सेवा के प्रवक्ता प्रिंस बिली अनागलेट ने बताया कि यह ‘‘असाधारण हादसा” कल दोपहर हुआ, जब हाई स्कूल के छात्रों का समूह किंटैम्पो झरने में […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 20, 2017 9:19 AM

अकरा : घाना में एक तूफान के दौरान नदी में तैर रहे छात्रों पर पेडों के गिरने से उनके नीचे दबकर 20 छात्रों की मौत हो गई. घाना राष्ट्रीय अग्निशमन सेवा के प्रवक्ता प्रिंस बिली अनागलेट ने बताया कि यह ‘‘असाधारण हादसा” कल दोपहर हुआ, जब हाई स्कूल के छात्रों का समूह किंटैम्पो झरने में तैर रहा था.

उन्होंने बताया कि इसी दौरान तूफान के आने से पेड टूटकर किशोरों पर उस समय गिर गए जब वे तैर रहे थे। इस हादसे में 18 छात्रों की मौके पर ही मौत हो गई और दो अन्य ने अस्पताल में दम तोड दिया. इसके अलावा 11 अन्य का उपचार चल रहा है.

घायलों में स्कूल प्रशासन का एक व्यक्ति भी शामिल है. देश की पर्यटन मंत्री कैथरीन अबेलेमा अफेकु ने मृतकों के परिजन के प्रति संवेदना प्रकट की है और घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की है.

Next Article

Exit mobile version