22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

VIDEO : ब्रिटिश संसद के बाहर गोलीबारी, ‘आतंकी घटना”, पुलिस अधिकारी को मारा चाकू

लंदन : ब्रिटेन में संसद परिसर के निकट आज गोलीबारी की आवाज सुनी गई जिसके बाद हाउस ऑफ कॉमंस के कक्ष को बंद कर दिया गया. गोलीबारी की घटना के बाद स्कॉटलैंड यार्ड को अलर्ट कर दिया गया.इसी बीच सुरक्षाकर्मी हरकत में आए और खबर है कि जवाबी कार्रवाई में हमलावरों को मार‍‍ गिराया गया. […]

लंदन : ब्रिटेन में संसद परिसर के निकट आज गोलीबारी की आवाज सुनी गई जिसके बाद हाउस ऑफ कॉमंस के कक्ष को बंद कर दिया गया. गोलीबारी की घटना के बाद स्कॉटलैंड यार्ड को अलर्ट कर दिया गया.इसी बीच सुरक्षाकर्मी हरकत में आए और खबर है कि जवाबी कार्रवाई में हमलावरों को मार‍‍ गिराया गया. इधर इस घटना को लंदन पुलिस ने टेरर अटैक बताया है.

इस हमले में 12 लोगों के घायल होने की भी खबर है. समाचार एजेंसी रायटर्स के अनुसार करीब दर्जनभर लोग इस हमले में घायल हुए हैं. सभी नेता सुरक्षित हैं. पुलिस अधिकारी के अनुसार प्रधानमंत्री थेरेसा मे भी सुरक्षित हैं. अभीतक किसी भी आतंकी संगठन ने हमले की जिम्‍मेवारी नहीं ली है.

मेट्रोपोलिटन पुलिस ने ट्विटर पर जानकारी दी, ‘‘गोलीबारी की घटना के बाद पुलिस मौके पर पहुंच गई है.’ इस घटना को लेकर अलग अलग विवरण सामने आ रहे हैं. प्रत्यक्षदर्शियों ने कहा कि उन्होंने एक व्यक्ति के हाथ में चाकू देखा है. गोलीबारी की घटना के बारे में पता चलते ही हाउस ऑफ कॉमंस के कक्ष में सांसदों को बंद कर दिया गया.

हाउस ऑफ कॉमंस के नेता ने सांसदों को बताया कि उन्हें आशंका है कि एक पुलिस अधिकारी को चाकू मारा गया है और हमलावर को गोली मार दी गई है. इसी घटना को लेकर बीबीसी ने खबर दी है कि एक बड़ा वाहन कम से कम पांच लोगों को कुचलते हुए संसद भवन की तरफ गया.

पुलिस ने पूरे इलाके को सील कर दिया है. सभी गाडि़यों की जांच की जा रही है. आपको बता दें कि संसद भवन परिसर से कुछ ही दूर ब्रिटेन की महारानी का पैलेस भी है. वहीं संसद के आसपास कई म्‍यूजियम हैं, जहां लोगों की खासी भीड़ रहती है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें