VIDEO ब्रिटेन में आतंकी हमला: संसद के पास 12 को कार से रौंदा, चार मरे, चाकू लेकर संसद में घुसने की कोशिश

लंदन : लंदन में ब्रिटेन की संसद के बाहर बुधवार को उस समय अफरा-तफरी मच गयी जब कार सवार एक शख्स ने संसद में घुसने की कोशिश की. उसने एक पुलिसकर्मी को चाकू मार दिया. हालांकि पुलिस ने उसे मार गिराया. सुरक्षा एजेंसियां इसे आतंकी हमला मानकर अपनी जांच आगे बढ़ा रही हैं. फिलहाल किसी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 23, 2017 7:28 AM

लंदन : लंदन में ब्रिटेन की संसद के बाहर बुधवार को उस समय अफरा-तफरी मच गयी जब कार सवार एक शख्स ने संसद में घुसने की कोशिश की. उसने एक पुलिसकर्मी को चाकू मार दिया. हालांकि पुलिस ने उसे मार गिराया. सुरक्षा एजेंसियां इसे आतंकी हमला मानकर अपनी जांच आगे बढ़ा रही हैं. फिलहाल किसी संगठन ने इस हमले की जिम्मेदारी नहीं ली है, लेकिन आशंका जतायी जा रही है कि यह ब्रिटेन की संसद पर हमले की कोशिश थी.

हमलावर लंदन के व्यस्ततम वेस्टमिनिस्टर पुल पर तेजी से कार चलाते हुए आगे बढ़ रहा था. इस दौरान उसने सड़क पर करीब 12 लोगों को कुचल दिया, जिसमें चार लोगों की इलाज के दौरान मौत हो गयी. कुछ दूर आगे बढ़ने के बाद उसने मुख्यद्वार से संसद में घुसने की कोशिश की और कार से निकल कर चाकू से एक पुलिसकर्मी पर हमला कर उसे घायल कर दिया. उसी समय पुलिस ने उसे गोली मार दी. घायलों में कुछ की हालत गंभीर बतायी जा रही है.

डेली मेल ने सेंट थामस अस्पताल के चिकित्सक के हवाले से लिखा है कि मृतकों में एक महिला है. घटना के बाद पूरे इंगलैंड में अलर्ट घोषित कर दिया गया है. वाहनों की जांच की जा रही है.

सुरक्षित निकाला गया थेरेसा मे को

जिस समय यह घटना हुई, उस समय ब्रिटिश संसद में करीब दौ सांसद मौजूद थे. इस घटना के तुरंत बाद प्रधानमंत्री थेरेसा मे को सुरक्षित स्थान पर ले जाया गया और संसद को सील कर दिया गया. सुरक्षा एजेंसियों ने संसद के कर्मचारियों को अंदर ही रहने की सलाह दी. घटना की सूचना मिलने के बाद वेस्टमिनिस्टर अंडरग्राउंड स्टेशन भी बंद कर दिया गया. गोलीबारी की घटना के बारे में पता चलते ही हाउस ऑफ कॉमंस के कक्ष में सांसदों को बंद कर दिया गया.

भारत ने की निंदा

भारत ने ब्रिटेन की संसद के निकट वेस्टमिंस्टर में बुधवार को हुए आतंकी हमले की निंदा की है. भारत ने कहा है कि लोकतांत्रिक और सभ्य समाज में आतंकवाद के लिए कोई स्थान नहीं है. हमले को लेकर विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता गोपाल बागले ने ट्वीट किया कि भारत वेस्टमिंस्टर आतंकी हमले की कड़ी निंदा करता है और लोगों की मौत पर शोक प्रकट करता है. लोकतांत्रिक और सभ्य समाज में आतंकवाद के लिए कोई स्थान नहीं है.

Next Article

Exit mobile version