Loading election data...

संयुक्‍त राष्‍ट्र ने की उत्तर कोरिया के परीक्षणों की निंदा

संयुक्त राष्ट्र : सुरक्षा परिषद ने उत्तर कोरिया के हालिया बैलिस्टिक मिसाइल प्रक्षेपण और राकेट इंजन (राकेट इंजन) के परीक्षण की कडी निंदा करते हुये इसे संयुक्त राष्ट्र के प्रतिबंधों का ‘गंभीर’ उल्लंघन बताया. परिषद ने कल एक बयान में कहा कि इस प्रक्षेपण और परीक्षण से ‘क्षेत्र में तनाव बढ़ गया है और साथ […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 24, 2017 4:54 PM

संयुक्त राष्ट्र : सुरक्षा परिषद ने उत्तर कोरिया के हालिया बैलिस्टिक मिसाइल प्रक्षेपण और राकेट इंजन (राकेट इंजन) के परीक्षण की कडी निंदा करते हुये इसे संयुक्त राष्ट्र के प्रतिबंधों का ‘गंभीर’ उल्लंघन बताया. परिषद ने कल एक बयान में कहा कि इस प्रक्षेपण और परीक्षण से ‘क्षेत्र में तनाव बढ़ गया है और साथ ही क्षेत्र में हथियारों की दौड़ का खतरा बढ़ गया है.’

उत्तर कोरिया ने बुधवार को मिसाइल का प्रक्षेपण किया था जो विफल रहा लेकिन शनिवार को किया नये रॉकेट इंजन का परीक्षण सफल रहा. परिषद के सदस्यों ने कहा कि उत्तर कोरिया ने बैलिस्टिक मिसाइलों का प्रक्षेपण और परमाणु परीक्षण करके अस्थिरता फैलाने का और उकसाने वाला बर्ताव किया है और सुरक्षा परिषद की गंभीर अवज्ञा की है. उन्होंने इसपर ‘गंभीर चिंता’ जतायी.

उन्होंने आगे और प्रक्षेपणों तथा परीक्षणों पर रोक लगाने की मांग की और सभी देशों से आग्रह किया कि वे उत्तर कोरिया के खिलाफ प्रतिबंधों को पूरी तरह से लागू करने के लिए ‘अपने प्रयासों को दोगुना’ करें.

Next Article

Exit mobile version