अमांदा ने अधिकारी पर लगाया यौन प्रताड़ना का आरोप
पहले से ही परेशानियों का सामना कर रही अभिनेत्री अमांदा बायनेस ने एक पुलिस अधिकारी पर यौन प्रताड़ना का आरोप लगाया है. अपने अपार्टमेंट से एक सामान फेंकने के आरोप में अमांदा को हाल ही में गिरफ्तार किया गया था. ट्विटर पर अमांदा ने कहा है ‘मेरी गिरफ्तारी की खबरें झूठी हैं, इन पर भरोसा […]
पहले से ही परेशानियों का सामना कर रही अभिनेत्री अमांदा बायनेस ने एक पुलिस अधिकारी पर यौन प्रताड़ना का आरोप लगाया है. अपने अपार्टमेंट से एक सामान फेंकने के आरोप में अमांदा को हाल ही में गिरफ्तार किया गया था. ट्विटर पर अमांदा ने कहा है ‘मेरी गिरफ्तारी की खबरें झूठी हैं, इन पर भरोसा न करें. रात को एक पुलिस अधिकारी ने मुझे यौन प्रताड़ना दी और विरोध करने पर मुझे गिरफ्तार कर लिया. ’
अमांदा ने लिखा है ‘उसने (पुलिस अधिकारी ने) झूठ बोला कि मैंने जब ताजी हवा के लिए खिड़की खोली तो अपना कोई सामान बाहर फेंक दिया. ’ पीपुल मैगजीन के अनुसार, 27 वर्षीय अमांदा पर मारिजुआना रखने और इसके सबूत नष्ट करने के तथा खिड़की से सामान बाहर फेंकने के आरोप में मामला दर्ज किया गया.