लंदन : चर्चा है कि पॉप सनसनी मडोना को उनकी बेटी लॉर्डेस ने न्यूयार्क के लिंकन सेंटर में संपन्न एक खास पार्टी में आने से रोक दिया था. डेली स्टार की खबर में कहा गया है कि 54 वर्षीय मडोना की बेटी को यह चिंता था कि अगर उनकी प्रख्यात मम्मी पार्टी में आ गईं तो पार्टी का स्वरुप ही बदल जाएगा.
एक सूत्र ने बताया ‘मडोना ने टिकट ले लिया था और वह अपने प्रेमी ब्राहिम जैबत को साथ लेकर जाने वाली थीं. लेकिन लॉर्डेस ने उनसे आग्रह किया कि वह न आएं क्योंकि वह नहीं चाहती थीं कि चर्चित मडोना के आने के बाद यह पार्टी खासी चर्चित हो जाए.’