सुषमा ने उत्तर प्रदेश में अफ्रीकी नागरिकों की गिरफ्तारी पर रिपोर्ट मांगी
नयी दिल्ली : विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने नोएडा में कक्षा 12वीं के छात्र की मौत में कथित भूमिका के लिए कुछ अफ्रीकी नागरिकों की गिरफ्तारी पर उत्तर प्रदेश सरकार से सूचना मांगी है. सुषमा ने यह मांग माइक्रो ब्लॉगिंग साइट ट्विटर के जरिये की है. सुषमा ने एक ट्वीट में कहा कि मैंने नोएडा […]
नयी दिल्ली : विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने नोएडा में कक्षा 12वीं के छात्र की मौत में कथित भूमिका के लिए कुछ अफ्रीकी नागरिकों की गिरफ्तारी पर उत्तर प्रदेश सरकार से सूचना मांगी है. सुषमा ने यह मांग माइक्रो ब्लॉगिंग साइट ट्विटर के जरिये की है.
सुषमा ने एक ट्वीट में कहा कि मैंने नोएडा में अफ्रीकी छात्रों पर कथित हमले के बारे में उत्तर प्रदेश सरकार से एक रिपोर्ट मांगी है. मीडिया की खबरों के अनुसार, नाइजीरिया के पांच छात्रों को पुलिस ने कक्षा 12वीं के एक छात्र की मौत के मामले में उनकी भूमिका के लिए उठाया था. छात्र की 25 मार्च को कथित रूप से मादक पदार्थ के अधिक इस्तेमाल से मौत हो गयी थी.