चक्रवात के बाद उत्तरपूर्व ऑस्ट्रेलिया का दृश्य हुआ ‘युद्ध क्षेत्र” जैसा
ऐर : भीषण चक्रवात आने के बाद बुधवार को उत्तरपूर्व ऑस्ट्रेलिया के कई शहरों का संपर्क देश के अन्य हिस्सों से टूट गया. चक्रवात की वजह से घरों के छत क्षतिग्रस्त हो गये है और यहां का दृश्य ‘युद्ध क्षेत्र’ के जैसा हो गया है. भीषण चक्रवात ने क्षेत्र के आकर्षण पर्यटन स्थलों को तबाह […]
ऐर : भीषण चक्रवात आने के बाद बुधवार को उत्तरपूर्व ऑस्ट्रेलिया के कई शहरों का संपर्क देश के अन्य हिस्सों से टूट गया. चक्रवात की वजह से घरों के छत क्षतिग्रस्त हो गये है और यहां का दृश्य ‘युद्ध क्षेत्र’ के जैसा हो गया है. भीषण चक्रवात ने क्षेत्र के आकर्षण पर्यटन स्थलों को तबाह कर दिया है. चक्रवात धीमा पड़ गया है लेकिन मौसम विज्ञान विभाग ने अभी भी तेज हवाओं के साथ भारी बारिश होने को लेकर सचेत किया है.
क्षेत्र में भारी बारिश की वजह से नदियों में जल स्तर के बढने से बाढ का डर सता रहा है. विभाग ने कहा, ‘इस सप्ताह क्षेत्र की प्रमुख नदियों में बाढ़ आने की आशंका है.’ मौसम विज्ञान विभाग के अनुसार कुछ क्षेत्रों में सिर्फ 48 घंटों के अंदर 1,000 मिलीमीटर बारिश हुई है जो कि आधे वर्ष में होने वाली बारिश के समान है.
बोवेन, एर्ली बीच और प्रोसेरपाइन शहरों का संपर्क देश के अन्य हिस्सों से टूट गया है. कई क्षेत्रों के 60,000 से अधिक घरों में बिजली और संचार सुविधा की आपूर्ति बाधित हो गयी है. अभी तक चक्रवात की वजह से किसी भी व्यक्ति की मौत होने की कोई खबर नहीं आयी है लेकिन एक दीवार गिरने से एक व्यक्ति को गंभीर चोटें आयी हैं.