बाइक खरीदारी के लिए उमड़ी भीड़
सैकड़ों गाड़ियों की हुई खरीदारी दो बजे तक होंडा का शटर गिरा गोड्डा: शुक्रवार सुबह होते ही गोड्डा के टेकरीवाल हीरो मोटर्स तथा होंडा व अन्य दोपहिया वाहन शो रूम के समीप भीड़ बढ़ गयी. मुख्य रूप से हीरो शो रूम के सामने 10:00 बजे तक हजारों की संख्या में ग्राहकों की भीड़ बढ़ गयी. […]
सैकड़ों गाड़ियों की हुई खरीदारी
दो बजे तक होंडा का शटर गिरा
गोड्डा: शुक्रवार सुबह होते ही गोड्डा के टेकरीवाल हीरो मोटर्स तथा होंडा व अन्य दोपहिया वाहन शो रूम के समीप भीड़ बढ़ गयी. मुख्य रूप से हीरो शो रूम के सामने 10:00 बजे तक हजारों की संख्या में ग्राहकों की भीड़ बढ़ गयी. दोपहर के बाद से भीड़ के कारण आवागमन में लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ा . इधर शो रूम में बढ़ती भीड़ को देख कर कर्मियों के भी पसीने छूट रहे थे. वाहन के लिए रसीद कटाने से लेकर अपने लिए मोटरसाइकिल को चुनने के फिराक में कर्मियों को परेशान होना पड़ा .
ग्राहकों की भीड़ के कारण शो रूम के रिसेप्शन हॉल का एसी भी फेल हो गया. टेकरीवाल शो रूम के मैनेजर के निर्देश पर कई बार फाटक खोलने व बंद करने का काम किया जाता रहा. हालांकि इस बीच हीरो की खरीदारी सैकड़ों की संख्या में आये ग्राहकों ने किया. कई ग्राहक भीड़ को देख कर अपने हाथ उठा लिये. समाचार लिखे जाने तक भीड़ बेकाबू हो गयी थी. कंपनी के एचआर मैनेजर विमल अग्रवाल ने कहा कि स्थिति अफरा-तफरी वाली हो गयी. भीड़ के कारण परेशान होना पड़ा. वहीं दूसरी तरफ होंडा शो रूम में दिन के दो बजे ही मोटरसाइकिल समाप्त हो जाने के कारण वंश होंडा के शो रूम मालिक दीपक अग्रवाल को शटर गिराना पड़ा.