पोलैंड में भारतीय छात्र पर हमला मामले में सुषमा स्वराज ने मांगी रिपोर्ट
नयी दिल्ली : विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने पोलैंड में एक भारतीय छात्र पर हुए हमले पर वहां के भारतीय राजदूत से रिपोर्ट मांगी है. खबरों के मुताबिक, पोजनैन शहर में एक भारतीय छात्र को पीटकर घायल कर दिया गया है. सुषमा ने एक ट्वीट कर कहा कि मैंने पोलैंड में भारतीय राजदूत से बात […]
नयी दिल्ली : विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने पोलैंड में एक भारतीय छात्र पर हुए हमले पर वहां के भारतीय राजदूत से रिपोर्ट मांगी है. खबरों के मुताबिक, पोजनैन शहर में एक भारतीय छात्र को पीटकर घायल कर दिया गया है. सुषमा ने एक ट्वीट कर कहा कि मैंने पोलैंड में भारतीय राजदूत से बात की है और उनसे रिपोर्ट देने को कहा है.
Indian student attacked in Poland is alive, confirms Sushma Swarajhttps://t.co/M4bFGpzxcD pic.twitter.com/C3NMRgTnwf
— ANI Digital (@ani_digital) March 31, 2017
बता दें कि बुधवार को पोजनैन सिटी में एक भारतीय छात्र को कथित तौर पर बुरी तरह पीटकर घायल कर दिया गया था. पोलैंड में भारतीय राजदूत अजय बैसारिया ने भी एक ट्वीट में कहा कि प्राथमिक जांच के अनुसार पोजनैन सिटी में बुधवार को एक भारतीय छात्र पर हमला हुआ है और वह जिंदा है. विस्तृत विवरण की प्रतीक्षा है.