21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

आतंकी हमले को लेकर ब्रिटेन के परमाणु स्‍टेशनों व हवाई अड्डों पर हाई अलर्ट

लंदन : ब्रिटेन के परमाणु केंद्रों और हवाई अड्डों को संभावित आतंकवादी हमलों को लेकर ‘स्थितियों से निबटने के लिए तैयार’ रहने का निर्देश दिया गया है क्योंकि इस बात का डर है कि उनके सिस्टम को हैकर निशाना बना सकते हैं. संडे टेलीग्राफ ने खबर दी है कि सुरक्षा सेवाओं ने पिछले 24 घंटे […]

लंदन : ब्रिटेन के परमाणु केंद्रों और हवाई अड्डों को संभावित आतंकवादी हमलों को लेकर ‘स्थितियों से निबटने के लिए तैयार’ रहने का निर्देश दिया गया है क्योंकि इस बात का डर है कि उनके सिस्टम को हैकर निशाना बना सकते हैं. संडे टेलीग्राफ ने खबर दी है कि सुरक्षा सेवाओं ने पिछले 24 घंटे में कई अलर्ट जारी किये हैं और चेतावनी दी है कि आतंकवादियों ने सुरक्षा चाकचौबंद को दरकिनार करने के तरीके संभवत ईजाद कर लिये हैं.

खुफिया एजेंसियों का मानना है कि आईएसआईएस और अन्य आतंकवादी संगठनों ने संभवत: मोबाइल फोनों एवं लैपटोपों में विस्फोटक सामग्री लगाने की प्रविधियां ढूढ ली है जिससे हवाई अड्डों पर सुरक्षा जांच से बचा जा सकता है. समझा जाता है कि यह खुफिया सूचना ही थी जिसपर अमेरिका और ब्रिटेन ने कई देशों से विमान में लैपटॉप और बड़े इलेक्‍ट्रॉनिक उपकरणों को लेकर आने वाले यात्रियों पर पाबंदी लगा दी.

अखबार के अनुसार अब ऐसी आशंका है कि आतंकवादी यूरोपीय एवं अमेरिकी हवाई अड्डों पर जांच उपकरणों को धता बताने के लिए ऐसे तरीके अपना सकते हैं. इस बात का भी डर है कि कम्‍प्‍यूटर हैकर परमाणु स्टेशनों के सुरक्षा उपायों को धत्ता बताने की कोशिश कर रहे हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें