आज टूट सकता है मोदी की सीट का सस्पेंस
नयी दिल्ली :भाजपा के पीएम पद के उम्मीदवार नरेंद्र मोदी वाराणसी से चुनाव लड़ेंगे या लकनऊ से, इसका एलान शनिवार को हो सकता है. बेंगलुरु में संघ की प्रतिनिधि सभा में इस पर अंतिम फैसला होगा. वैसे मोदी की सीट के बहाने भाजपा के भीतर का झगड़ा सड़क पर दिख रहा है. वाराणसी में मुरली […]
नयी दिल्ली :भाजपा के पीएम पद के उम्मीदवार नरेंद्र मोदी वाराणसी से चुनाव लड़ेंगे या लकनऊ से, इसका एलान शनिवार को हो सकता है. बेंगलुरु में संघ की प्रतिनिधि सभा में इस पर अंतिम फैसला होगा. वैसे मोदी की सीट के बहाने भाजपा के भीतर का झगड़ा सड़क पर दिख रहा है. वाराणसी में मुरली मनोहर जोशी के समर्थन में पोस्टर लग चुके हैं.
गलियों और चौराहों पर जोशी के बधाई पोस्टरों ने नये विवाद को जन्म दे दिया है. पोस्टर पर होली की बधाई के साथ लिखा है, ‘बोले काशी विश्वनाथ, डॉ जोशी का देंगे साथ. इस स्लोगन ने मोदी-जोशी समर्थकों को आमने-सामने ला दिया है. जोशी वाराणसी से सांसद हैं. वह सीट खाली करने को तैयार नहीं हैं. वहीं, वाराणसी में एक तबका मोदी के लिए हाथ-पैर मार रहा है. अब यूपी के नेता मोदी को लखनऊ से चुनाव लड़ने का न्योता दे रहे हैं, जहां खुद पार्टी अध्यक्ष राजनाथ सिंह ने नजरें टिका रखी हैं. वहीं, चर्चा है कि मोदी खुद गांधीनगर से लड़ना चाहते हैं.
आरएसएस की बैठक : आरएसएस की अखिल भारतीय प्रतिनिधि सभा की शुक्रवार को शुरू हुई बैठक में देश भर से संघ के 1400 चुने हुए प्रतिनिधि और पदाधिकारी हिस्सा ले रहे हैं. भाजपा अध्यक्ष राजनाथ सिंह और संगठन महासचिव रामलाल शनिवार को हिस्सा लेंगे.