सीरिया रासायनिक हमले: पीड़ितों को इलाज भी मयस्सर नहीं

दमिश्‍क : इदलीब के खान शेखुन शहर में रसायनिक हमले के बाद से स्थिति भयावह हो गयी है. क्षेत्र के अस्पताल पहले ही युद्ध के दौरान बुरी तरह से ध्वस्त हो गये हैं. अस्पताल रसायनिक हमले से घायलों से अटे पड़े हैं. टूटे फूटे अस्पतालों में इलाज नहीं हो पा रहा है. अलजजीरा वेबसाइट से […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 6, 2017 11:02 AM

दमिश्‍क : इदलीब के खान शेखुन शहर में रसायनिक हमले के बाद से स्थिति भयावह हो गयी है. क्षेत्र के अस्पताल पहले ही युद्ध के दौरान बुरी तरह से ध्वस्त हो गये हैं. अस्पताल रसायनिक हमले से घायलों से अटे पड़े हैं. टूटे फूटे अस्पतालों में इलाज नहीं हो पा रहा है. अलजजीरा वेबसाइट से मिली जानकारी के अनुसार इदलीब के स्वास्थ्य अधिकारी ने बताया कि खान शेखून में बुधवार को फिर हवाई हमला हुआ. हमले के चपेट में इस इलाके के अस्पताल भी आ गये. वहीं सोमवार को रसायनिक हमले से एक दिन पहले मेरत अल नोमान का सेंट्रल हॉस्पिटल ध्वस्त हो गया.

वहां अब स्वास्थ्य सुविधाएं बुरी तरह से तबाह हो चुकी हैं. इसी तरह खान शेखून के अल-रहमा अस्पताल भी हमले में निशाना बना. उधर, सीरियन मेडिकल सोसाइटी के चिकित्सकों का कहना है कि हमले से लोगों को उल्टी हो रही है, मुंह से झाग निकल रहा है. हृदय गति धीमी हो गयी है. सभी लक्ष्ण ऑर्गेनो फास्फोरस यौगिकवाले जहरीले गैस के प्रभाव का संकेत दे रहे हैं. यह यौगिक जहरीली गैस सरीन में भी होता है.
इराक, सीरिया से हथियारों के सफाये में 50 वर्ष लगेंगे : यूएन की माइन एक्शन सर्विस’ की निदेशक एग्नेस मार्केलो ने कहा है कि इराक और सीरिया से बारुदी सुरंगों, बमों का सफाया करने में 50 वर्ष का समय लगेगा. हमें दशकों तक काम करना होगा जैसे कि द्वितीय विश्व युद्ध के बाद यूरोप में अभी तक जिंदा बम यहां-वहां मिलते हैं.’माइन अवेयरनेस डे’ पर कहा कि अनुमान है कि इराक में आइएस के कब्जे से छुड़ाये गये इलाकों की सफाई में 17 करोड़ डॉलर का खर्च आयेगा.
ब्रिटेन, फ्रांस और अमेरिका ने पेश किया यूएन में मसौदा प्रस्ताव : ब्रिटेन, फ्रांस और अमेरिका ने सुरक्षा परिषद में मसौदा प्रस्ताव पेश कर सीरिया में संदिग्ध रासायनिक हमले के पूरी जांच की मांग की. इसमें ऑर्गेनाइजेशन ऑफ केमिकल वेपंस (ओपीसीडब्ल्यू) से हमले को लेकर तुरंत तथ्यात्मक निष्कर्षों पर रिपोर्ट दे. इदलिब प्रांत में विद्रोहियों के कब्जे वाले शहर खान शेखुन में हुए हमले में 100 लोगों के मारे जाने की खबर आ रही है.

Next Article

Exit mobile version