अमेरिका को नहीं पता आखिर ईराक और सीरिया में कितने विदेशी जिहादी लड़ रहे हैं

वाशिंगटन : अमेरिकी खुफिया एजेंसियों को ईराक और सीरिया में अभी भी लडाई लड रहे विदेशी जिहादियों की संख्या ज्ञात नहीं है और ना ही इस बारे में जानकारी है कि कितने जिहादी अपने गृह देशों के लिए कितना बडा खतरा पेश कर रहे हैं. वाशिंगटन में रणनीतिक एवं अंतरराष्ट्रीय अध्ययन थिंक-टैंक के जनरल माइकल […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 6, 2017 11:16 AM

वाशिंगटन : अमेरिकी खुफिया एजेंसियों को ईराक और सीरिया में अभी भी लडाई लड रहे विदेशी जिहादियों की संख्या ज्ञात नहीं है और ना ही इस बारे में जानकारी है कि कितने जिहादी अपने गृह देशों के लिए कितना बडा खतरा पेश कर रहे हैं. वाशिंगटन में रणनीतिक एवं अंतरराष्ट्रीय अध्ययन थिंक-टैंक के जनरल माइकल नागाटा ने बताया कि यूरोप, अफ्रीका और दक्षिणपूर्व एशिया के कम से कम 120 देशों के करीब 40,000 विदेशी जिहादी ईराक और सीरिया में इस्लामिक स्टेट समूह में शामिल हुए हैं.

राष्ट्रीय आतंकवादरोधी केंद्र के सामरिक संचालन एवं योजना निदेशालय के निदेशक नागाटा ने कहा, कि हमें पता है कि हमने ईराक और सीरिया में कई हजार विदेशी लडाकों को मारा है. उन्होंने कहा, कि लेकिन हम आपको उनकी सटीक संख्या बताने में असमर्थ हैं. यह बहुत बडी संख्या है.

नागाटा ने कहा कि हमें वास्तव में नहीं पता कि कई संसाधनों के जरिए संख्या निर्धारित करने के प्रयासों के बावजूद कितने लोग शेष बचे रह गये. सुरक्षा खतरे का आकलन करते देखा जाए तो अपने गृह देशों में लौटकर वह वहां भी समस्याएं खडी कर देते हैं.

Next Article

Exit mobile version