न्यू यॉर्क में महिलाओं पर वैश्विक शिखर सम्मेलन में सवालों से घिरीं निक्की हेली
न्यू यॉर्क : संयुक्त राष्ट्र में बेबाकी और प्रभावी तरीके से अपनी बात रखने वाली अमेरिकी राजदूत निक्की हेली यहां आयोजित महिलाओं पर वार्षिक शिखर सम्मेलन में अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और रूस के बारे में बात करने के कारण सवालों के घेरे में आ गयीं. हेली ‘वुमन इन द वर्ल्ड’ शिखर सम्मेलन के […]
न्यू यॉर्क : संयुक्त राष्ट्र में बेबाकी और प्रभावी तरीके से अपनी बात रखने वाली अमेरिकी राजदूत निक्की हेली यहां आयोजित महिलाओं पर वार्षिक शिखर सम्मेलन में अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और रूस के बारे में बात करने के कारण सवालों के घेरे में आ गयीं. हेली ‘वुमन इन द वर्ल्ड’ शिखर सम्मेलन के दौरान बोल रही थीं. ‘न्यूयार्क टाइम्स’ के सहयोग से मीडिया शख्सियत टीना ब्राउन द्वारा आयोजित यह शिखर सम्मेलन प्रभावी महिला नेताओं, राजनेताओं और कार्यकर्ताओं का एक प्रमुख वार्षिक जमावड़ा है.
‘ट्रंप्स डिप्लोमैट : निकी हेली’ शीर्षक से आयोजित सत्र के दौरान वह प्रश्नों का जवाब दे रही थीं. सत्र की मध्यस्थता एमएसएनबीसी की एंकर ग्रेटा वान सस्टेरेन कर रही थीं. इस दौरान हेली कई मौकों पर सवालों से परेशान और घिरती नजर आयीं. एक बार दर्शकों में बैठे किसी व्यक्ति ने चीखकर पूछा कि शरणार्थियों के बारे में क्या कहना है? वहीं, एक अन्य व्यक्ति ने पूछा कि अगला पैनल कब है?
22 मिनट के इस सत्र के दौरान दर्शकों में बैठी एक महिला ने जोर से चीखकर पूछा कि अगला पैनल कब है? इसके जवाब में 45 वर्षीय राजदूत ने मुस्कुराकर बहुत खूब कहा. उन्हें एक बार फिर सवालों से घेरने की कोशिश की गयी, जब उनसे यह पूछा गया कि अमेरिका दुनिया के कुछ तानाशाह नेताओं से कैसे निपटेगा. उन्होंने कहा कि अगर वे कुछ गलत करेंगे, तो आप उन्हें बाहर का रास्ता दिखायेंगे. अगर आपको उनके साथ काम करने का रास्ता दिखता है, तो आप उनके साथ काम करेंगे.
निक्की की टिप्पणी पर जब कुछ दर्शक शोर मचाने लगे, तब उन्होंने कहा कि हमें अमेरिका के मूल्यों को जाहिर करना होगा. हम हमेशा दुनिया के नैतिक वैचारिक आधार रहे हैं. निक्की को काटते हुए दर्शकों में से एक ने पूछा कि फिर शरणार्थियों का क्या? इस पर निक्की खामोश रहीं. ग्रेटा ने भी कुछ देर मौन रहने के बाद कहा कि अब आगे बढते हैं. बहरहाल, अंत में टीना ने कार्यक्रम में शामिल होने और बेहद कठिन सवालों से घिरने के बावजूद शांत बने रहने के लिए निक्की की तारीफ की.