20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सीरिया में अमेरिकी हमले पर रूस ने जताया विरोध, तो समर्थन में आया इस्रायल

मास्को/यरूसलम : शुक्रवार की तड़के अमेरिका की ओर से सीरिया पर रासायनिक हमले के जवाब में 60 से अधिक दागे गये क्रूज मिसाइल को लेकर दुनियाभर के देशों से समर्थन और विरोध में प्रतिक्रियाएं आने लगी हैं. अमेरिका की ओर से किये गये जवाबी हमले का जहां रूस ने विरोध किया है, वहीं इस्रायल ने […]

मास्को/यरूसलम : शुक्रवार की तड़के अमेरिका की ओर से सीरिया पर रासायनिक हमले के जवाब में 60 से अधिक दागे गये क्रूज मिसाइल को लेकर दुनियाभर के देशों से समर्थन और विरोध में प्रतिक्रियाएं आने लगी हैं. अमेरिका की ओर से किये गये जवाबी हमले का जहां रूस ने विरोध किया है, वहीं इस्रायल ने उसका समर्थन किया है.

अमेरिका के इस हमले के बाद रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने कहा है कि एक सीरियाई हवाईपट्टी पर अमेरिका की ओर से किया गया हमला एक संप्रभु देश के खिलाफ आक्रमण है. वहीं, अमेरिकी हमले के समर्थन में इस्रायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने कहा कि वह सीरिया में संदिग्ध रासायनिक हमले के बदले में अमेरिका की ओर से किये गये हमले के जरिये दिये गये कड़े और साफ-सुथरे संदेश का समर्थन करते हैं.

अमेरिका के समर्थन में इस्रायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने शुक्रवार को कहा है कि वह सीरिया में संदिग्ध रासायनिक हमले के बदले में अमेरिका द्वारा बोले गये हमले के जरिये दिये गये कड़े और स्पष्ट संदेश का समर्थन करते हैं. नेतन्याहू के कार्यालय से जारी एक बयान में कहा गया है कि कथनी और करनी दोनों के माध्यम से राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने एक कड़ा और स्पष्ट संदेश दिया है कि रासायनिक हथियारों के इस्तेमाल और प्रसार को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा.

इस्रायल ने हमले को बताया असद शासन के भयावह कृत्यों के खिलाफ कड़ा संदेश

प्रधानमंत्री कार्यालय के बयान में कहा गया कि इस्रायल राष्ट्रपति ट्रंप के फैसले का पूरी तरह से समर्थन करते हैं और उम्मीद करते हैं कि असद शासन के भयावह कृत्यों के खिलाफ दिया गया यह संदेश न सिर्फ दमिश्क में बल्कि तेहरान, प्योंगयांग और इस तरह के किसी अन्य स्थानों पर भी प्रभावी होगा. ट्रंप ने बर्बर रासायनिक हमले के जवाब में गुरुवार को एक सीरियाई एयरबेस पर व्यापक रूप से सैन्य हमले का आदेश दिया था. ट्रंप ने रासायनिक हमले के लिए राष्ट्रपति बशर अल-असद को जिम्मेदार ठहराया है.

रूस ने कहा, हमला संप्रभु देश के खिलाफ आक्रमण

उधर, रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने एक सीरियाई एयरबेस पर अमेरिका द्वारा किये गये हमले को एक संप्रभु देश के खिलाफ किया गया आक्रमण माना है. रूसी एजेंसियों के अनुसार, क्रेमलिन के प्रवक्ता दमित्री पेस्कोव न यह जानकारी दी. इस जानकारी में पेस्कोव के हवाले से कहा गया कि राष्ट्रपति पुतिन ने सीरिया पर अमेरिकी हमले को मनगढ़ंत कहानी बनाकर अंतरराष्ट्रीय मानदंडों का उल्लंघन करते हुए एक संप्रभु देश के खिलाफ किया गया आक्रमण माना है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें