अमेरिकी हमले में नौ विमान नष्ट
मॉस्को : सीरिया के शायरात हवाई अड्डे पर आज तडके अमेरिकी हमले में नौ विमानों के साथ ही युद्ध सामग्री और ईंधन डिपो नष्ट हो गए लेकिन रनवे को कोई नुकसान नहीं पहुंचा है. यह जानकारी रुस के सरकारी समाचार चैनल रोसिया 24 ने दी है. हवाई अड्डे से चैनल के संवाददाता ने हमले के […]
मॉस्को : सीरिया के शायरात हवाई अड्डे पर आज तडके अमेरिकी हमले में नौ विमानों के साथ ही युद्ध सामग्री और ईंधन डिपो नष्ट हो गए लेकिन रनवे को कोई नुकसान नहीं पहुंचा है. यह जानकारी रुस के सरकारी समाचार चैनल रोसिया 24 ने दी है.
हवाई अड्डे से चैनल के संवाददाता ने हमले के बाद आज बताया,‘‘प्रारंभिक सूचना के मुताबिक सीरिया के नौ विमान नष्ट हो गए हैं.” उन्होंने कहा कि युद्ध सामग्री वाले और ईंधन वाले भंडार को भी निशाना बनाया गया है जहां से आग की लपटें निकल रही हैं और विस्फोट की आवाज आ रही है.
संवाददाता ने बताया, ‘‘लेकिन पूरे उपकरण नष्ट नहीं हुए हैं, कुछ उपकरणों पर हमले का असर नहीं हुआ है.” उन्होंने कहा, विमान उतरने की पट्टी पर कोई प्रभाव नहीं हुआ है. फुटेज में रनवे को सही सलामत दिखाया गया लेकिन वहां मलबा तथा हैंगर में दो विमान नजर आ रहे हैं. मॉस्को ने अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प के हमले के आदेश की आलोचना करते हुए इसे ‘‘अविवेकपूर्ण ” बताया और इसे ‘‘एक संप्रभु देश के खिलाफ युद्ध” बताया जो अंतरराष्ट्रीय नियमों का उल्लंघन है. ट्रम्प ने मंगलवार को संदिग्ध रासायनिक हमले के जवाब में हमले के आदेश दिए थे.