पीएलएफआइ का उग्रवादी सहित पांच गिरफ्तार

सिमडेगा : पुलिस ने पीएलएफआइ के होर्डकोर उग्रवादी सहित पांच सदस्यों को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है. गिरफ्तार सदस्यों में वार्ड सदस्य की हत्या का आरोपी भी है. गुप्त सूचना के आधार थाना प्रभारी परमेश्वर प्रसाद ने हथियार के साथ पीएलएफआइ का सक्रिय सदस्य गुड्डू उर्फ हरदयाल महतो बराबरपानी निवासी को गिरफ्तार करने […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 16, 2013 1:41 PM

सिमडेगा : पुलिस ने पीएलएफआइ के होर्डकोर उग्रवादी सहित पांच सदस्यों को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है. गिरफ्तार सदस्यों में वार्ड सदस्य की हत्या का आरोपी भी है.

गुप्त सूचना के आधार थाना प्रभारी परमेश्वर प्रसाद ने हथियार के साथ पीएलएफआइ का सक्रिय सदस्य गुड्डू उर्फ हरदयाल महतो बराबरपानी निवासी को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की.

गुड्डू पर वार्ड सदस्य अगस्तुस की हत्या का आरोप है. एसपी प्रभात कुमार ने बताया कि अगस्तुस के पास से एक देशी पिस्तौल, दो जिंदा गोली, एक मोबाइल फोन बरामद किया गया है.

गुप्त सूचना के आधार पर सिमडेगा थाना प्रभारी परमेश्वर प्रसाद तथा ठेठईटांगर थाना प्रभारी बृजलाल राम ने शस्त्र बलों के साथ संयुक्त रूप से छापामारी कर ठेठईटांगर थाना क्षेत्र से पीएलएफआई का सदस्य होने के आरोप में भुनेश्वर महतो पंडरीपानी, बसंत मांझी धवईपानी, फेकु मांझी धवईपानी, अमृत मांझी धवईपानी निवासी को गिरफ्तार किया है.

पकड़े गये लोगो के पास से देशी पिस्टल ऑटोमेटिक-1, 7.65 के तीन जिंदा कारतूस तथा सात मोबाइल फोन बरामद किया गया है. एपसी प्रभात कुमार ने कहा कि पकड़ गये चारो युवक पीएलएफआई के जयधर गोप के लिये काम करते थे.

Next Article

Exit mobile version